पंजशीर के ‘शेरों’ ने ढेर कर दिए 700 तालिबानी, 600 को किया कैद

The 'lions' of Panjshir killed 700 Taliban, 600 imprisoned

  •  
  • Publish Date - September 5, 2021 / 11:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

Panjsheer kabul news 2021

काबुल। पंजशीर के लड़ाकों से पंगा लेना तालिबान को महंगा पड़ गया और उसके करीब 700 से अधिक लड़ाके ढेर हो गए।

पढ़ें- छत्तीसगढ़: मधुमक्खियों के हमले में एक महिला की मौत, चार को बुरी तरह से किया घायल

पंजशीर के रेसिस्टेंस फोर्स (प्रतिरोध बलों) का दावा है कि शनिवार की लड़ाई में करीब 700 तालिबानी मारे गए तथा और 600 अन्य को कैद कर लिया गया। इससे पहले पजंशीर के नेता अहमद मसूद कहा था कि ‘मर जाएंगे, लेकिन आत्मसमर्पण नहीं करेंगे’।

पढे़ं- 1 Rs के Coin से आप बन सकते हैं करोड़पति? RBI ने अलर्ट करते हुए दी यह जानकारी

पंजशीर प्रतिरोध समूहों के सोशल मीडिया एकाउंट के अनुसार, तालिबान सेना भारी नुकसान झेलने के बाद प्रांत से भाग रही है।

पढ़ें- शिक्षक दिवस : ‘शिक्षा मड़ई‘ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे CM बघेल, नवाचारी शिक्षकों का होगा सम्मान 

पंजशीर प्रांत में प्रतिरोध बलों का नेतृत्व कर रहे अहमद मसूद ने एक ऑडियो संदेश में कहा कि 700 से अधिक तालिबान मारे गए और 600 अन्य पकड़े गए और कैद किए गए जबकि बाकी भागने की कोशिश कर रहे हैं।

पढ़ें- तालिबान से दोस्ती के लिए ISI प्रमुख पहुंचा काबुल, कहा- युद्ध से थका हुआ है देश, सब कुछ ठीक हो जाएगा :

मसूद ने संदेश में कहा, ‘हम अग्रिम पंक्ति में हैं, सब कुछ योजनाबद्ध था। हम पूरे प्रांत को नियंत्रित कर रहे हैं।’