कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में दूषित भोजन खाने से 15 छात्राएं बीमार

कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में दूषित भोजन खाने से 15 छात्राएं बीमार

  •  
  • Publish Date - August 16, 2023 / 05:35 PM IST,
    Updated On - August 16, 2023 / 05:35 PM IST

कौशांबी (उत्तर प्रदेश), 16 अगस्त (भाषा) जिले की चायल तहसील में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में बुधवार को दूषित भोजन खाने से 15 छात्राएं बीमार हो गई। प्रशासन ने बताया कि छात्राओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिलाधिकारी सुजीत कुमार ने बताया कि पिपरी थाना क्षेत्र के जानकीपुर में स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में आज सुबह का नाश्ता करने के बाद 15 छात्राएं बीमार हो गईं। उन्होंने बताया कि नाश्ते में सभी को कचौरी, सब्जी के साथ दूध और केला दिया गया था। छात्राओं को दोपहर में अचानक उल्टी और दस्त होने लगे।

उन्होंने बताया कि छात्राओं की तबियत खराब होने के बाद विद्यालय की शिक्षिकाओं ने एम्बुलेंस से 15 छात्राओं को चायल स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजा जहां से 13 छात्राओं को जिला अस्पताल भेज दिया गया।

कुमार ने बताया कि जिला अस्पताल में भर्ती 13 छात्राओं के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है।

उन्होंने बताया कि नाश्ते में परोसे गए भोजन का नमूना लेने के सहित अन्य साक्ष्य जुटाने के लिए खाद्य सुरक्षा अधिकारी को कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय भेजा गया है।

जिलाधिकारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है और जांच में दोषी पाए गए लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं सलीम अर्पणा

अर्पणा