UP Crime News: 8 साल की मासूम से दुष्कर्म के बाद हत्या, नाबालिग चाचा ने दिया वारदात को अंजाम, पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी

UP Crime News: गोंडा जिले में एक गांव में आठ वर्षीय बच्ची की दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। आरोपी बच्ची का सगा चाचा बताया जा रहा है।

  •  
  • Publish Date - June 29, 2025 / 12:09 PM IST,
    Updated On - June 29, 2025 / 12:11 PM IST

Rape With Minor In Lucknow/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • गोंडा में 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म।
  • नाबालिग चाचा ने दिया वारदात को अंजाम।
  • पुलिस ने किया आरोपी को गिरफ्तार।

गोंडा: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में आठ वर्षीय बच्ची की कथित तौर पर दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मामले में 16 वर्षीय एक नाबालिग आरोपी को हिरासत में लिया गया है। पुलिस के अनुसार, आरोपी बच्ची का सगा चाचा बताया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) विनीत जायसवाल ने बताया कि जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को बच्ची आम के बाग में गई थी, काफी देर तक घर न लौटने पर परिजनों ने तलाश शुरू की तो बच्ची का शव निर्वस्त्र व क्षत-विक्षत हालत में गांव से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर झाड़ियों में मिला।

यह भी पढ़ें:  Jagannath Puri Rath Yatra 2025: ‘मैं और मेरी सरकार भक्तों से क्षमा मांगते हैं’, रथ यात्रा में हुई भगदड़ के बाद सीएम मोहन चरण मांझी ने मांगी माफ़ी 

पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए

UP Crime News: उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने फॉरेंसिक टीम, क्षेत्रीय इकाई और विशेष अभियान समूह (एसओजी) के साथ घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए साक्ष्य जुटाए और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बच्ची की मां की तहरीर पर देर रात मृतका के 16 वर्षीय सगे चाचा के खिलाफ स्थानीय थाने पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लिया गया और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि मौके पर शांति व्यवस्था कायम है और अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।