आदित्यनाथ ने की लाठीचार्ज में मारे गये भाजपा कार्यकर्ता के परिजन से मुलाकात

आदित्यनाथ ने की लाठीचार्ज में मारे गये भाजपा कार्यकर्ता के परिजन से मुलाकात

  •  
  • Publish Date - September 15, 2025 / 05:32 PM IST,
    Updated On - September 15, 2025 / 05:32 PM IST

लखनऊ/गाजीपुर (उप्र), 15 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के गाजीपुर जिले में इस सप्ताह की शुरुआत में कथित पुलिस लाठीचार्ज में घायल हुए भाजपा के एक कार्यकर्ता की मौत के बाद सोमवार को मृतक के परिजनों से मुलाकात की।

इससे एक दिन पहले राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिये एक विशेष जांच दल (एसआईटी) का गठन किया था।

गाजीपुर में पिछली नौ सितंबर को बिजली का खंभा लगाने के विरोध में नोनहरा थाना परिसर में बैठे लोगों पर पुलिस ने लाठी चार्ज किया, जिसमें भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय (35) घायल हो गये थे। बाद में उपचार के दौरान 11 सितंबर को उनकी मौत हो गयी थी।

इस मामले में लापरवाही बरतने के मामले में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था जबकि पांच अन्य को लाइन हाजिर किया गया था।

उपाध्याय के पिता और भाई के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान मौजूद रहे भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य विशाल सिंह चंचल ने कहा कि पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री को घटना के बारे में विस्तार से बताया।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन