जब भाजपा सरकार जाएगी तभी छुट्टा पशुओं की समस्या से आज़ादी मिल पाएगी : अखिलेश यादव

जब भाजपा सरकार जाएगी तभी छुट्टा पशुओं की समस्या से आज़ादी मिल पाएगी : अखिलेश यादव

  •  
  • Publish Date - April 4, 2025 / 11:29 PM IST,
    Updated On - April 4, 2025 / 11:29 PM IST

लखनऊ, चार अप्रैल (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए शुक्रवार शाम दावा किया कि छुट्टा पशुओं के संकट से “जूझती जनता कह रही है, जब भाजपा सरकार जाएगी तभी इस समस्या से आज़ादी मिल पाएगी।”

सपा प्रमुख ने शुक्रवार देर शाम अपने आधिकारिक “एक्स” खाते पर छुट्टा पशुओं का एक वीडियो साझा किया और साथ में किए पोस्ट में कहा, “गौवंश के लिए उप्र की ‘मुख्यमंत्री सहभागिता योजना’ दरअसल भ्रष्टाचार सहभागिता योजना बनकर रह गयी है। तथाकथित गोशालाओं में न तो पशुओं को भरपेट खाना दिया जा रहा है, न दवा-इलाज की कोई व्यवस्था है, न ही उनके शवों के निस्तारण की।”

इसी पोस्ट में यादव ने कहा कि घुमंतू पशुओं की समस्या से मुक्ति दिलवाने के नाम पर शुरू हुए ऐसे पशु आश्रय स्थल सिर्फ़ सरकारी धन की लूटपाट के केंद्र बनकर रह गये हैं और इस मामले में उनसे गंभीर सवाल पूछना बनता है जिन्होंने अनाथ पशुओं की समस्या से छुटकारा दिलवाने का चुनावी वादा किया था और उनसे भी सवाल पूछना चाहिए जिन्होंने इसके लिए आईएएस अधिकारी नियुक्त करने का “प्रपंच रचा” था।

सपा प्रमुख ने दावा किया, “छुट्टा पशुओं के संकट से जूझती जनता कह रही है, जब भाजपा सरकार जाएगी तभी इस समस्या से आज़ादी मिल पाएगी।”

भाषा आनन्द नोमान

नोमान