मार्च में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, होली पर मिलेगी तीन दिन की छुट्टी, आदेश जारी
All schools will remain closed for 10 days in March : होली पर्व का अवकाश घोषित किये जाने के सम्बन्ध में एक आदेश जारी किया है
All schools Will Be Closed
All schools will remain closed for 10 days in March : कनौज। रंगों का त्योहार होली का आगमन हो चुका है। सभी जगहों पर तैयारियां पूर्ण है। वहीं इसी बीच स्कूलों में भी अवकाशों का ऐलान कर दिया गया है। यूपी के कन्नौज और प्रतापगढ़ के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जिले में दिनांक 09.03.2023 को होली पर्व का स्थानीय अवकाश घोषित किये जाने के सम्बन्ध में एक आदेश जारी किया है, इसके तहत होली पर स्कूलों में अवकाश रहेगा। वही चंदौली में 7 से 9 मार्च तक स्कूल बंद रहेंगे और 10 मार्च से स्कूल खुलेंगे।इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए है।
इन जिलों में भी रहेगा अवकाश
All schools will remain closed for 10 days in March : इससे पहले बांदा और आगरा जिलों में छुट्टि घोषित की गई थी। आगरा डीआईओएस मनोज कुमार ने आदेश जारी कर कहा था कि होलिका दहन और होली पर 7 और 8 मार्च को अवकाश घोषित किया था, वहीं डीएम कार्यालय से 9 मार्च को स्थानीय अवकाश दिया गया है।
read more : यहां हजारों गायों के मिले कंकाल, मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी, जांच जारी
All schools will remain closed for 10 days in March : ऐसे में 3 दिन तक स्कूलों में अवकाश रहेंगे। सभी बोर्ड के स्कूलों को दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। 7 से 9 मार्च तक अवकाश रखने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी द्वारा आदेश भी जारी किया गया है।
मार्च में इतने दिन रहेंगी छुट्टियां- All schools will remain closed for 10 days in March
07 मार्च- होलिका दहन
08 मार्च- होली
11 मार्च- दूसरा शनिवार
12 मार्च- रविवार
18 मार्च- शनिवार
19 मार्च- रविवार
23 मार्च- शहीदी दिवस
25 मार्च- शनिवार
26 मार्च- रविवार
30 मार्च- रामनवमी

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें

Facebook



