Dead body Found in Parcel/ Image Credit : IBC24 File Photo
Angered by husband’s scolding, wife consumed poison : बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली के भुता क्षेत्र में बुधवार को अपने पति की डांट से क्षुब्ध एक महिला ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। बरेली के अपर पुलिस अधीक्षक (देहात) मुकेश चन्द्र मिश्रा ने बताया कि बरेली के भुता क्षेत्र के मिर्जापुर गांव में नन्हीं देवी (28) नामक महिला किसी बात से नाराज होकर अपने बच्चों को मारपीट रही थी।
Angered by husband’s scolding, wife consumed poison : उन्होंने बताया कि उसका पति वेदपाल बच्चों के रोने की आवाज सुनकर कमरे में पहुंचा और नन्हीं देवी से बच्चों को पीटने का कारण पूछा तो वह नाराज हो गई, इस पर वेदपाल ने उसे डांट दिया।
Angered by husband’s scolding, wife consumed poison : उन्होंने बताया कि इससे नाराज होकर नन्ही देवी ने घर में रखा कीटनाशक पदार्थ पी लिया और कुछ ही देर में उसकी हालत बिगड़ने लगी तो वेदपाल उसे अस्पताल लेकर पहुंचा जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। मिश्रा ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।