Babban Singh Raghuvanshi Video: महिला डांसर के गोद में बैठते ही अनकंट्रोल हुए भाजपा नेता / Image Source: Screengrab
बलिया: Babban Singh Raghuvanshi Video भाजपा नेताओं के तारे इन दिनों गर्दिश में चल रहे हैं। जहां एक ओर ऑपरेशन सिंदूर के बाद मध्यप्रदेश के मंत्री कुंवर विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को लेकर ऐसा बयान दे दिया है कि देशभर में बवाल मचा हुआ है। वहीं अब उत्तर प्रदेश के भाजपा नेता नेता बब्बन सिंह रघुवंशी का अश्लील वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में बब्बन सिंह डांसर को खुलेआम किस करते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद सियासी गलियारों में बवाल मचा हुआ है। बता दें कि IBC24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है और न ही किसी की छवि खराब करने का इरादा रखता है।
Babban Singh Raghuvanshi Video मिली जानकारी के अनुसार मामला दुर्गीपुर का है, जहां के ग्राम प्रधान की बारात बीते दिनों बिहार गई हुई थी। बारात में बब्बन सिंह रघुवंशी भी शामिल हुए थे। बारात में डांस का भी आयोजन किया गया था। इस दौरान जैसे ही महिला डांसर बब्बन सिंह रघुवंशी के पास आई उन्होंने उसे गोद में बिठा लिया और अश्नलील हरकत करने लगे। शादी में वहां विधायक केतकी के सिंह के पति और उनके लोग मौजूद थे। बता दें कि बब्बन सिंह रघुवंशी द किसान सहकारी मिल-रसड़ा के उप सभापति हैं। लंबे समय से भाजपा से जुड़े रघुवंशी 1993 में भाजपा की टिकट पर बांसडीह विस सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं।
वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद सियासी गलियारे से लेकर सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है। हंगामा होने के बाद बब्बन सिंह रघुवंशी ने अपनी ही पार्टी के नेताओं पर आरोप लगाया है। पूछने पर उनका कहना है कि साजिश के तहत वीडियो वायरल किया गया है। इसके पीछे पार्टी के ही कुछ लोगों का साजिश है। पिछले दिनों दुर्गीपुर के ग्राम प्रधान की बरात बिहार में गई थी। वहीं पर साजिश के तहत वीडियो बनाया गया है। खुद को परिहवन मंत्री दयाशंकर सिंह का रिश्तेदार बताया। कहा कि हमारी भतीजी स्वाति सिंह की शादी उनसे हुई है।
सोशल मीडिया पर अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद भाजपा नेता बब्बन सिंह रघुवंशी ने कहा, हमारी छवि खराब करने की साजिश रची गई है। उन्होंने वायरल वीडियो को फर्जी बताया। भाजपा नेता ने विधायक केतकी सिंह और उनके पति पर उन्हें बदनाम करने का आरेप लगाया है। उनका कहना है कि वह बिहार में एक शादी समारोह में गए थे। वहां विधायक केतकी के सिंह के पति और उनके लोग मौजूद थे। उन्होंने ने ही मेरा गलत तरीके से वीडियो बनाया है। हम ऐसा काम नहीं कर सकते। हमारी उम्र हो गई। आज तक ऐसा नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इसको लेकर वह बलिया एसपी से मिलकर लिखित शिकायत देंगे। उधर, बांसडीह विधायक का कहना है कि यह घटना शर्मसार करने वाली है। कहा कि मेरा नाम वह जबरिया इस मामले में घसीट रहे हैं। मेरा कोई लेना-देना नहीं है।