बरेली: घने कोहरे के कारण 20 वाहन एक दूसरे से टकराये, एक व्यक्ति की मौत; 24 घायल

बरेली: घने कोहरे के कारण 20 वाहन एक दूसरे से टकराये, एक व्यक्ति की मौत; 24 घायल

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 06:33 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 06:33 PM IST

बरेली (उप्र) 18 जनवरी (भाषा) बरेली जिले के फरीदपुर थाना क्षेत्र में रविवार सुबह दिल्ली–लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर घने कोहरे की वजह से रोडवेज बसों, ट्रक और कारों समेत करीब 20 वाहन आपस में टकरा गए। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और लगभग 24 लोग घायल हो गए, जिनमें चार की हालत गंभीर है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

थाना फरीदपुर के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) राधेश्याम ने बताया कि कई रोडवेज बसें भी आगे चल रही वाहनों से टकरा गई, जिसमें गोरखपुर से मेरठ जा रही बस के चालक और सहचालक गंभीर रूप से घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि रोडवेज बस के चालक अतर सिंह और सहचालक राहुल को गंभीर हालत में फरीदपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने सहचालक राहुल को मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल के भिजवाया।

राधेश्याम ने बताया कि लखनऊ-दिल्ली मार्ग पर 20 छोटे-बड़े वाहन कोहरे के कारण आपस में टकरा गए जिसमें मामूली रूप से घायल हुए कई यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया है।

उन्होंने बताया कि सूचना मिलते ही फरीदपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू कराया।

थानेदार ने बताया कि क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाया गया, जिसके बाद करीब आधे घंटे बाद यातायात सुचारू कराया जा सका।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान