बरेली कॉलेज परिसर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास करने वाली छात्रा की मौत

बरेली कॉलेज परिसर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या का प्रयास करने वाली छात्रा की मौत

  •  
  • Publish Date - April 14, 2025 / 02:58 PM IST,
    Updated On - April 14, 2025 / 02:58 PM IST

बरेली (उत्तर प्रदेश), 14 अप्रैल (भाषा) बरेली कॉलेज परिसर में शुक्रवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास करने वाली छात्रा की सोमवार को मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

बारादरी के थाना प्रभारी निरीक्षक धनंजय पांडे ने बताया कि मीरगंज थाना क्षेत्र निवासी बीएससी बायोटेक की 20 वर्षीय छात्रा स्वीटी ने शुक्रवार को कॉलेज परिसर में जहरीले पदार्थ का सेवन कर आत्महत्या करने का प्रयास किया। छात्रा की हालत बिगड़ने पर उसकी सहपाठियों ने तत्काल कॉलेज प्रबंधन को सूचना दी, जिसके बाद चीफ प्रॉक्टर डॉ. आलोक खरे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभाला।

उन्होंने बताया कि छात्रा को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, हालांकि इलाज के दौरान सोमवार को उसने दम तोड़ दिया।

उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और छात्रा के आत्महत्या करने के कारणों का पता लगाया जा रहा है।

भाषा सं जफर नरेश सुरभि

सुरभि