Uttarpradesh News:बरेली: बॉलिवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर बीते 12 सितंबर को फायरिंग हुई। यह फायरिंग दिशा के बरेली वाले घर में की गई थी जोकि दिशा का पुश्तैनी घर माना जाता है। इस पूरे वारदात को बीते 5 दिन हो चुके हैं। ठीक 5 दिन बाद दोनों शूटरों को गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी एरिया में नोएडा एसटीएफ यूनिट और गाजियाबाद स्वाट टीम द्वारा मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया गया है। दोनों रोहित गोदारा-गोल्डी बरार गैंग के मेंबर थे।
बता दें कि, उत्तरप्रदेश एसटीएफ की नोएडा यूनिट, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और हरियाणा एसटीएफ की टीम ने एक साथ इंटेलिजेंस और सीसीटीवी फुटेज की मदद से आरोपियों को खोज निकाला। आसपास के राज्यों के क्राइम रिकॉर्ड्स और टेक्निकल सर्विलांस से दोनों बदमाशों की पहचान की गई। पहचान होने के बाद गाजियाबाद के ट्रॉनिका सिटी एरिया में दोनों बदमाशों की घेराबंदी की गई।पुलिस की मानें तो, मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर गोली चलाई। जवाबी कार्रवाई में दोनों घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।
Uttarpradesh News: पुलिस के मुताबिक आरोपियों की पहचान रविंद्र और अरुण पुत्र राजेंद्र के रूप में हुई है। ये दोनों रोहित गोदारा – गोल्डी बरार गैंग के सक्रिय मेंबर थे। ये भी सामने आया है कि, रविंद्र पहले भी कई आपराधिक घटनाओं में शामिल रहा है। पुलिस ने बताया कि एनकाउंटर की जगह से पुलिस को ग्लॉक और जिगाना पिस्टल के साथ कई कारतूस भी मिले हैं। ये दोनों विदेशी सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल हैं।
Uttarpradesh News: दरअसल, 12 सितंबर की तड़के उत्तर प्रदेश के बरेली में बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के घर पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दहशत फैला दी थी। उस वक्त घर में अभिनेत्री की बहन और पिता मौजूद थे। दिशा की बहन खुशबू पाटनी के एक कथित बयान को लेकर यह वारदात की गई थी। गैंग ने सोशल मीडिया पर इसकी जिम्मेदारी भी ली थी, जिसमें प्रेमानंद महाराज और अनिरुद्धाचार्य महाराज का अपमान बताया था। जिसके बाद परिवार में और ज्यादा दहशत फैल गई थी। ये केस थाना कोतवाली बरेली में केस रजिस्टर हुआ था।
दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग करने वाले शूटर ढेर #DishaPatani #UPPolice #Encounter https://t.co/TY3w3tsAHk
— IBC24 News (@IBC24News) September 18, 2025