Bijnor Crime Latest News: शादी में जूता छिपाई की रस्म.. दूल्हा समेत पूरे परिवार को बंधक बनाकर जमकर पीटा, सालियों ने मांगे थे 50 हजार रुपये

दूल्हा और उसके परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है।

  •  
  • Publish Date - April 7, 2025 / 06:30 AM IST,
    Updated On - April 7, 2025 / 06:47 AM IST

Bijnor Crime Latest News || Image- Sachin Gupta Twiter

HIGHLIGHTS
  • जूता चोरी की रस्म ने लिया हिंसक मोड़।
  • दूल्हा पक्ष बंधक बना, परिवार के साथ मारपीट।
  • पुलिस ने बचाया, मामला दर्ज कर जांच शुरू।

Bijnor Crime Latest News: बिजनौर (उत्तर प्रदेश): जिले में एक शादी समारोह के दौरान जूता चोरी की पारंपरिक रस्म को लेकर शुरू हुआ मजाक, देखते ही देखते विवाद में बदल गया। मामला इतना बिगड़ गया कि दूल्हे और उसके परिवार को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई।

Read More: #Sarkaronibc24: बीजेपी ने मनाया 46वां स्थापना दिवस, आखिर इन 45 सालों में क्या कुछ बदला? देखें रिपोर्ट

घटना बिजनौर के एक गांव की है, जहां शादी के दौरान दुल्हन पक्ष की लड़कियों ने रस्म के तहत दूल्हे का जूता चुराया और बदले में ₹50,000 की मांग की। दूल्हा पक्ष की ओर से केवल ₹5,000 दिए गए, जिससे विवाद शुरू हो गया।

Bijnor Crime Latest News: इस दौरान कथित तौर पर किसी ने दूल्हे को “भिखारी” कह दिया, जिससे वह नाराज़ हो गया और दुल्हन को साथ ले जाने से इनकार कर दिया। बात बिगड़ने पर दुल्हन पक्ष के लोगों ने कथित रूप से कुछ बाहरी लोगों को बुला लिया और दूल्हा पक्ष को बंधक बना लिया।

गंभीर आरोप है कि इस दौरान दूल्हे के पिता, दादा, भाई और अन्य रिश्तेदारों के साथ मारपीट की गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घंटों की मशक्कत के बाद सभी को मुक्त कराया।

Read Also: Aaj Ka Rashifal: इन राशि के जातकों का शुरू होगा शुभ समय, महादेव की कृपा से हर काम में मिलेगी तरक्की 

Bijnor Crime Latest News: बाद में दूल्हा और उसके परिवार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है।

1. विवाद की शुरुआत कैसे हुई?

– शादी की पारंपरिक "जूता चुराई" रस्म में दुल्हन पक्ष ने ₹50,000 की मांग की, लेकिन दूल्हा पक्ष ने सिर्फ ₹5,000 दिए, जिससे विवाद शुरू हो गया।

2. विवाद बढ़ने के बाद क्या हुआ?

– दुल्हन पक्ष ने कथित तौर पर बाहरी लोगों को बुलाया और दूल्हे व उसके परिवार को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की गई।

3. पुलिस ने क्या कार्रवाई की?

– सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, बंधकों को मुक्त कराया और अब मामले की जांच कर रही है।