गाजियाबाद में सुरक्षा गार्ड का शव मिला

गाजियाबाद में सुरक्षा गार्ड का शव मिला

  •  
  • Publish Date - November 28, 2023 / 09:16 PM IST,
    Updated On - November 28, 2023 / 09:16 PM IST

गाजियाबाद (उप्र), 28 नवंबर (भाषा) गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में मंगलवार को एक निजी सुरक्षा गार्ड का शव बरामद हुआ। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि पश्चिम बंगाल के रहने वाले आरज़ू शेख (30) का शव सुबह की सैर करने वालों की सूचना के बाद अभय खंड के ग्रीन पार्क से बरामद हुआ।

अपर पुलिस आयुक्त, इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि शेख लगभग एक महीने पहले नौकरी के लिए गाजियाबाद आने के बाद एक सुरक्षा कंपनी में गार्ड के रूप में कार्यरत था।

उन्होंने कहा, प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि सोमवार रात उसने किसी के साथ शराब पी थी और किसी से उसका झगड़ा हो गया था, जिसने उसका गला काट दिया।

पुलिस ने बताया कि उसके गले पर गहरे जख्म के निशान दिख रहे हैं।

फॉरेंसिक विशेषज्ञों की टीम ने शव के पास पड़ी शराब की खाली बोतल और चाकू से उंगलियों के निशान लिए हैं।

पुलिस ने पार्क के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में रिकॉर्ड तस्वीर हासिल कर ली है। पुलिस ने बताया कि पीड़ित के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।

भाषा सं जफर

धीरज

धीरज