आगरा में विवाह भवन में पंखे से लटका मिला युवक का शव

आगरा में विवाह भवन में पंखे से लटका मिला युवक का शव

  •  
  • Publish Date - March 5, 2022 / 08:54 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

आगरा, पांच मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के आगरा के हरीपर्वत थाना क्षेत्र की विजयनगर कॉलोनी में विजय नगर कॉलोनी स्थित नवरंग मैरिज होम में शनिवार की सुबह पहली मंजिल पर एक कमरे में एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है । पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान विजयनगर के रहने वाले युवक राजेश (45) के रूप में की गयी है और वह प्लंबर का काम करता था । उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर करते हुए मामले में जांच की मांग की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

भाषा रंजन

रंजन