बगल से गुजरे वाहन की टक्कर से बस सवार बच्चे का सिर हुआ धड़ से अलग

बगल से गुजरे वाहन की टक्कर से बस सवार बच्चे का सिर हुआ धड़ से अलग

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 07:44 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 07:44 PM IST

हाथरस (उप्र), 22 जून (भाषा) हाथरस जिले में रविवार दोपहर को बारातियों से भरी बस में सवार 11 साल के एक बच्चे का सिर ठीक बगल से गुजरे एक वाहन की टक्कर लगने से धड़ से अलग होकर सड़क पर गिर गया।

अचानक हुई इस घटना से बस में चीख-पुकार मच गई।

हाथरस जंक्शन कोतवाली के निरीक्षक सतेंद्र सिंह राघव ने बताया कि एक बारात रविवार को अलीगढ़ शहर से हाथरस के मेवली गांव जा रही थी।

उनके मुताबिक, बारातियों की एक बस दोपहर करीब ढाई बजे जब कैलोरा-जलेसर मार्ग पर रेलवे के निर्माणाधीन पुल के सहारे चल रही थी तब 11 साल के बच्चे अली ने अपनी गर्दन बस की खिड़की से बाहर निकाल दी, तभी अचानक बगल से गुजर रहे एक वाहन ने उसके सिर पर जोरदार टक्कर मार दी।

राघव ने बताया, “टक्कर इतनी तेज थी कि बच्चे का सिर धड़ से अलग होकर सड़क पर जा गिरा। यह नजारा देख कर लोग सहम गए और बस में चीख-पुकार मच गई। बच्चे के पिता और चाचा ने बस से उतर कर सड़क पर गिरे सिर को उठाया।”

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान