Jija Saali | Photo Credit: IBC24
लखीमपुर: Jija Saali हिंदू समाज में जीजा और साली के रिश्ते को एक मजाकिया और पवित्र माना गया है। जीजा और साली के बीच हमेशा हंसी-ठिठोली होती है। लेकिन अब ये रिश्तों की मर्यादा टूटते हुए नजर आ रही है। कही जीजा और साली के बीच प्रेम प्रसंग का मामला देखने को मिलता है तो कहीं जीजा अपने साली से शादी रचा लेता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां जीजा ने अपनी ही साली को गर्भवती कर दिया।
Jija Saali मिली जानकारी के अनुसार, मामला लखीमपुरी खीरी का है। दरअसल, यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ की थी। उसकी बड़ी बेटी बीमार चल रही थी, तो 21 वर्षीय छोटी बहन अपने जीजा के घर रहने लगी। आरोप है कि जीजा ने युवती को झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। जिसके बाद युवती प्रेग्नेंट हो गई।
इसकी जानकारी जब जीजा को हुई तो उसने गर्भपात करा दिया। गर्भपात के बाद से युवती बीमार रहने लगी। जीजा ने उसका इलाज कराया। लेकिन जब उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई तो वह अपने पिता के घर थाना मझगईं आ गई। यहां 17 जून को उसकी मौत हो गई। जिसके बाद युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने अब आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।