Railway Paper Leak News: रेलवे के 9 अफसर और 17 लोको पायलट गिरफ्तार.. प्रमोशन के लिए अपनाया ऐसा तरीका कि, जानकर रह जायेंगे हैरान

प्रमोशन के लिए आज रेलवे की परीक्षा आयोजित की गई थी। अफसरों ने पेपर लीक करके लोको पायलट को दिया और उनसे रुपए वसूले थे। CBI ने 8 जगह छापेमारी कर 1.17 करोड़ रुपए भी बरामद किए हैं।

  •  
  • Publish Date - March 4, 2025 / 08:43 PM IST,
    Updated On - March 4, 2025 / 08:45 PM IST

Railway Promotion Exam Paper Leak News || Image- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • CBI ने रेलवे परीक्षा पेपर लीक घोटाले में 26 अधिकारी गिरफ्तार
  • रेलवे प्रमोशन परीक्षा से पहले लीक हुआ प्रश्नपत्र, CBI ने 1.17 करोड़ किए बरामद
  • पेपर लीक कर लोको पायलट से वसूले गए रुपए, CBI की 8 जगहों पर छापेमारी

Railway Promotion Exam Paper Leak News: मुगलसराय: ईस्ट सेंट्रल रेलवे में हुए विभागीय परीक्षा पेपर लीक घोटाले का भंडाफोड़ करते हुए CBI ने 26 रेलवे अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई 3 और 4 मार्च 2025 की मध्यरात्रि को मुगलसराय में छापेमारी के दौरान की गई। इस मामले में सीबीआई ने सीनियर DEE (ऑपरेशंस) और 8 अन्य रेलवे अधिकारियों सहित अज्ञात उम्मीदवारों और अन्य अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

Read More: Govt Employees DA Hike News: 55 या 56 फ़ीसदी हो जाएगा सरकारी कर्मचारियों का महंगाई भत्ता!.. सरकार दे सकती है होली पर बड़ा तोहफा

ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 4 मार्च 2025 को चीफ लोको इंस्पेक्टर पदों के लिए विभागीय परीक्षा आयोजित की थी। लेकिन, परीक्षा से पहले ही यह प्रश्न पत्र लीक हो चुका था। सीबीआई ने तीन अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की, जहां 17 उम्मीदवारों के पास हाथ से लिखे प्रश्न पत्रों की फोटोकॉपी बरामद हुई।

Railway Promotion Exam Paper Leak News: इस कार्रवाई में सुशांत पाराशर, इंदुप्रकाश, एनके वर्मा, आरएनएस यादव, अजीत सिंह, अनीश कुमार, नित्यानंद यादव, कृष्ण, सूर्यनाथ को हिरासत में लिया गया है। इसके अलावा 30 सॉल्वर भी कस्टडी में हैं।

Read Also: Kanan Pendari Bilaspur News: कानन पेंडारी में नहीं सुनाई देगी ‘भीम’ की दहाड़.. बीमार शेर ने तोड़ा दम, अफसरों की मौजूदगी में अंतिम संस्कार

दरअसल प्रमोशन के लिए आज रेलवे की परीक्षा आयोजित की गई थी। अफसरों ने पेपर लीक करके लोको पायलट को दिया और उनसे रुपए वसूले थे। CBI ने 8 जगह छापेमारी कर 1.17 करोड़ रुपए भी बरामद किए हैं।

1. रेलवे परीक्षा पेपर लीक घोटाला क्या है?

रेलवे में प्रमोशन के लिए आयोजित विभागीय परीक्षा का पेपर लीक कर दिया गया था, जिसे उम्मीदवारों को पैसे लेकर बेचा गया।

2. इस मामले में कितने लोगों को गिरफ्तार किया गया है?

CBI ने अब तक 26 रेलवे अधिकारियों, 17 लोको पायलट और 30 सॉल्वर सहित कुल 73 लोगों को गिरफ्तार किया है।

3. CBI ने कितनी जगहों पर छापेमारी की?

CBI ने 8 अलग-अलग स्थानों पर छापेमारी की और 1.17 करोड़ रुपये भी बरामद किए।

4. इस मामले में कौन-कौन से रेलवे अधिकारी शामिल थे?

सीनियर DEE (ऑपरेशंस) सहित कई वरिष्ठ रेलवे अधिकारी और लोको पायलट इस घोटाले में शामिल पाए गए हैं।

5. अब आगे क्या कार्रवाई होगी?

CBI इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और अन्य संभावित दोषियों की पहचान की जा रही है। सभी गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।