CM Yogi Adityanath News: “हम मुस्तफाबाद का नाम बदलकर कबीरधाम करेंगे”, लखीमपुर खीरी में सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान

CM Yogi Adityanath News: सीएम योगी ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा, उनकी सरकार मुस्तफाबाद गांव का नाम बदलकर 'कबीरधाम' करने का प्रस्ताव लाएगी।

  •  
  • Publish Date - October 27, 2025 / 03:10 PM IST,
    Updated On - October 27, 2025 / 03:10 PM IST

CM Yogi Adityanath News/Image Credit: ANI X Handle

HIGHLIGHTS
  • ख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखीमपुर खीरी पहुंचे।
  • सीएम योगी ने एक बड़ा ऐलान किया है।
  • सीएम योगी ने मुस्तफाबाद का नाम बदलकर कबीरधाम करने का प्रस्ताव लाने का ऐलान किया है।

CM Yogi Adityanath News: लखीमपुर खीरी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज लखीमपुर खीरी पहुंचे। इस दौराम सीएम योगी ने एक बड़ा ऐलान किया है। सीएम योगी ने कहा कि, उनकी सरकार जिले के मुस्तफाबाद गांव का नाम बदलकर ‘कबीरधाम’ करने का प्रस्ताव लाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, नाम के बदलने से संत कबीर से जुड़ी इलाके की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान फिर से बहाल होगी। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि नाम बदलना उनकी सरकार के पिछले फैसलों के मुताबिक है, जिसमें पुराने शासकों द्वारा बदले गए जगहों के नाम “फिर से बहाल” किए गए थे।

स्मृति महोत्सव मेला 2025 में शामिल हुए सीएम योगी

CM Yogi Adityanath News: आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, सीएम योगी आदित्यनाथ लखीमपुर खीरी में “स्मृति महोत्सव मेला 2025” में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, यूपी सरकार अब “कब्रिस्तान की चारदीवारी बनाने” के बजाय धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाली जगहों को फिर से बनाने पर खर्च कर रही है।

सीएम योगी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि, उन्हें यह बात जानकर सबसे ज्यादा हैरानी हुई कि, गांव का नाम मुस्तफाबाद रखा गया, जबकि वहां कोई मुस्लिम आबादी नहीं है। उन्होंने जनसभा में आए लोगों से कहा, “जब मैंने इस गांव के बारे में पूछा, तो मुझे बताया गया कि इसका नाम मुस्तफाबाद है। मैंने पूछा कि यहां कितने मुसलमान रहते हैं, और मुझे बताया गया कि कोई नहीं है। फिर मैंने कहा कि नाम बदल देना चाहिए। इसे कबीरधाम कहा जाना चाहिए।”

हम प्रपोजल लाएंगे और इसे आगे बढ़ाएंगे: सीएम

CM Yogi Adityanath News:  सीएम योगी ने आगे कहा कि, उनकी सरकार नाम बदलने के लिए एक फॉर्मल प्रपोजल मांगेगी और ज़रूरी एडमिनिस्ट्रेटिव कदम उठाएगी। सीएम योगी ने कहा कि, “हम प्रपोजल लाएंगे और इसे आगे बढ़ाएंगे, यह संत कबीर की विरासत से जुड़ी जगह का सम्मान वापस दिलाने के बारे में है।”

मुस्तफाबाद गांव का नाम बदलने की तुलना सीएम योगी ने बीते सालों में अपनी सरकार द्वारा किए गए नाम बदलने के कामों से की। सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि, “पहले राज करने वालों ने अयोध्या का नाम बदलकर फैजाबाद, प्रयागराज का नाम बदलकर इलाहाबाद और कबीरधाम का नाम बदलकर मुस्तफाबाद कर दिया था। हमारी सरकार इसे उलट रही है- अयोध्या को फिर से बसा रही है, प्रयागराज को फिर से बसा रही है, और अब कबीरधाम को उसके सही नाम पर फिर से बसा रही है।”

यह भी पढ़ें: Morena Crime News: हाइवे पर दिनदहाड़े बदमाशों का तांडव! लाठी-डंडों से युवक की निर्मम पिटाई, खौफनाक वीडियो वायरल

यह भी पढ़ें: Khairagarh Cyber Fraud News:100 से अधिक फर्जी सिम और बैंक खाते, 50 करोड़ से अधिक लेन-देन, पुलिस ने मास्टरमाइंड को पकड़ा, पूरा नेटवर्क ध्वस्त 

यह भी पढ़ें: Vidisha News: पुलिस की धमकियों से परेशान परिवार! बच्चों को ठेले पर बैठाकर पैदल मुख्यमंत्री से मिलने निकले, सीएम से इंसाफ की गुहार

सीएम योगी ने लखीमपुर खीरी में क्या ऐलान किया?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर खीरी के मुस्तफाबाद गांव का नाम बदलकर "कबीरधाम" करने का ऐलान किया है।

सीएम योगी ने गांव का नाम बदलने का कारण क्या बताया?

सीएम योगी ने कहा कि गांव का नाम संत कबीर की विरासत और सांस्कृतिक पहचान से जुड़ा है, जबकि वहां मुस्लिम आबादी नहीं है, इसलिए नाम बदलना उचित है।

सीएम योगी ने नाम बदलने की प्रक्रिया के बारे में क्या कहा?

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार इस संबंध में एक फॉर्मल प्रपोजल लाएगी और जरूरी प्रशासनिक कदम उठाएगी।

सीएम योगी किस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लखीमपुर खीरी पहुंचे थे?

सीएम योगी "स्मृति महोत्सव मेला 2025" में शामिल होने के लिए लखीमपुर खीरी पहुंचे थे।

सीएम योगी ने पहले किन जगहों के नाम बदले थे?

सीएम योगी ने अपने कार्यकाल में फैजाबाद का नाम अयोध्या और इलाहाबाद का नाम प्रयागराज किया था।