UP Crime News: चोरी के शक में दलित युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, पुलिस ने शुरू की जांच

UP Crime News: मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बे में चोरी के शक में 30 वर्षीय एक दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी।

  •  
  • Publish Date - August 19, 2025 / 07:48 AM IST,
    Updated On - August 19, 2025 / 07:50 AM IST

Mumbai News| Image Credit: IBC24 File

HIGHLIGHTS
  • मुज्जफरनगर जिले में दलित व्यक्ति की पीट-पीटकर हत्या।
  • बुढ़ाना कस्बे में चोरी के शक में भीड़ ने की युवक की हत्या।
  • पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लेकर शुरू की पूछताछ।

मुजफ्फरनगर: UP Crime News: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के बुढ़ाना कस्बे में चोरी के शक में 30 वर्षीय एक दलित व्यक्ति की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आदित्य बंसल ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार की रात बुढ़ाना कस्बे में स्थानीय लोगों ने चोरी का शक होने पर मोनू नामक दलित व्यक्ति को पीट-पीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और देर रात उसकी मौत हो गयी।

यह भी पढ़ें: India Alliance Vice President Candidate: क्या ISRO के इस वैज्ञानिक को अपना उम्मीदवार बनाएगी कांग्रेस गठबंधन?.. सामने आयें ये चौंकाने वाले नाम

पुलिस ने कुछ लोगों को लिया हिरासत में

UP Crime News: अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बंसल ने बताया कि, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बंसल ने बताया कि पुलिस सोशल मीडिया पर प्रसारित हमले के वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान करने के प्रयास कर रही है। उन्होंने बताया कि पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है और मामले की जांच जारी है।