आगरा में घर के बाहर से आठ वर्षीय छात्र का अपहरण, मामला दर्ज

आगरा में घर के बाहर से आठ वर्षीय छात्र का अपहरण, मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - May 2, 2025 / 10:26 PM IST,
    Updated On - May 2, 2025 / 10:26 PM IST

आगरा, दो मई (भाषा) आगरा जिले में फतेहाबाद कस्बे के विजयनगर कॉलोनी में शाम को घर के बाहर खेल रहे कक्षा एक के आठ वर्षीय छात्र का अपहरण किये जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार की है और उसने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है।

बच्चे के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और पुलिस की कई टीम अगवा करने वालों की तलाश में जुटी हैं।

विजयनगर कॉलोनी निवासी विजय प्रकाश पेशे से चालक हैं और उनका बेटा अभय प्रताप कस्बे के ही एक निजी स्कूल (सेंट जेवियर) में कक्षा एक का छात्र है। पुलिस को मिली शिकायत के मुताबिक, अभय बुधवार को अपने घर के बाहर अपने साथी सोनू, नरेश, वंश और प्रिंस के साथ खेल रहा था।

परिजनों के मुताबिक, शाम करीब पांच बजे अभय खिलौना रखने के लिए अपने घर में आया और इसके बाद वह फिर से बाहर चला गया।

परिजनों ने शिकायत में बताया कि अभय काफी देर तक घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू की गई। काफी तलाश करने के बाद रिश्तेदारों से फोन पर जानकारी ली गई, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला।

इसके बाद थाना फतेहाबाद में अपहरण का मामला दर्ज कराया गया। घटना की जानकारी मिलने पर फतेहाबाद पुलिस के सहायक उपायुक्त (एसीपी) अमरदीप पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

पुलिस ने बताया कि श्वान दस्ता और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची। पुलिस उपायुक्त (पूर्वी) सैय्यद अली अब्बास ने मामले के खुलासे के लिए एसीपी फतेहाबाद और एसीपी बाह को निर्देश देने के अलावा निगरानी दल और विशेष अभियान दल (एसओजी) का भी गठन किया है।

भाषा सं. संतोष

संतोष