ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सपरिवार किया ताजमहल का दीदार

ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने सपरिवार किया ताजमहल का दीदार

  •  
  • Publish Date - February 15, 2025 / 08:43 PM IST,
    Updated On - February 15, 2025 / 08:43 PM IST

आगरा (उप्र), 15 फरवरी (भाषा) ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री ऋषि सुनक शनिवार को सपरिवार विश्व धरोहर स्थल ताजमहल का दीदार करने पहुंचे।

ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस बाजपेयी ने बताया कि आगरा के दो दिवसीय दौरे पर आये ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सुनक ने पहले दिल अपने परिवार के साथ ताजमहल परिसर का भ्रमण किया। इस दौरान सुनक की पत्नी अक्षिता, बेटियां कृष्णा और अनुष्का तथा सास सुधा मूर्ति भी उनके साथ मौजूद थीं।

बाजपेयी ने बताया कि सुनक और उनकी पत्नी ने ताजमहल की विजिटर बुक पर भी टिप्पणी लिखी। वे करीब डेढ़ घंटे तक ताजमहल परिसर में मौजूद रहे।

सुनक और उनके परिवार को ताजमहल घुमाने वाले गाइड शमशुद्दीन ने बताया कि सभी ने ताजमहल के इतिहास के बारे में कई सवाल किए। उन्होंने ताजमहल के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

सहायक पुलिस आयुक्त (ताज सुरक्षा) अरीब अहमद ने बताया कि ताजमहल भ्रमण के दौरान ऋषि सुनक और उनके परिवार को पूरी सुरक्षा प्रदान की गई।

भाषा

सं, सलीम, रवि कांत रवि कांत