गाजियाबाद, 21 मई (भाषा) गाजियाबाद में बुधवार को मुठभेड़ के बाद चार संदिग्ध लुटेरों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से चोरी किए गए चांदी के 4.5 किलोग्राम आभूषण बरामद किए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि इस गिरोह ने पिछले माह गाजियाबाद में एक आभूषण की दुकान में लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
उसने बताया कि लोनी इलाके में स्थित ट्रॉनिका सिटी के गेट नंबर-दो के पास मुठभेड़ हुई।
पुलिस ने बताया कि सूचना के आधार पर गाजियाबाद पुलिस और ‘स्वाट’ इकाई की संयुक्त टीम ने संदिग्धों को रोका, जिसके बाद मुठभेड़ हो गई और इस दौरान गोलीबारी में दो लुटेरे घायल हो गए।
पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि लूट की यह घटना 12 अप्रैल को पूजा कॉलोनी के मंगल बाजार में हुई थी।
उन्होंने बताया कि उस दिन अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे तीन नकाबपोश लोग एक आभूषण की दुकान में घुसे, दुकानदार और एक कर्मचारी को बंदूक के बल पर बंधक बनाया और चांदी तथा सोने के आभूषणों से भरे छह बक्से लेकर फरार हो गए।
तिवारी ने बताया कि पुलिस को खुफिया जानकारी मिली थी कि गिरोह लूटी गई चांदी को पड़ोसी जिले बागपत में बेचने की तैयारी कर रहा है। बुधवार सुबह एक टीम ने इस सूचना के आधार पर ट्रोनिका सिटी के पास नाकाबंदी की।
उन्होंने कहा, ‘‘जब बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिल नाके के पास पहुंची तो पुलिस ने रुकने का इशारा किया। मोटरसाइकिल पर तीन लोग सवार थे। संदिग्धों ने भागने का प्रयास किया। जब पुलिस ने उन्हें घेरने की कोशिश की तो संदिग्धों ने गोलियां चला दीं, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।’’
पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘दो आरोपी आमिर (27) और रितेश (26) के पैरों में गोली लग गई और बाद में उन्हें पकड़ लिया। पैदल भागने की कोशिश कर रहा तीसरा संदिग्ध दीपक पाल (31) भी पकड़ा गया।’’
उनके एक अन्य साथी सुनील उर्फ कालू (31) को एक अलग घटना में गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि गिरोह का एक और सदस्य आकाश उर्फ बावला अभी फरार है।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के पास से तीन पिस्तौल, एक मोटरसाइकिल और कई कारतूस बरामद किए गए।
उसने बताया कि संदिग्धों के पास से एक बैग में लूटी गई 4.5 किलोग्राम चांदी के गहने मिले हैं।
भाषा सं जफर खारी
खारी