बहराइच में तालाब में डूबकर चार नाबालिग लड़कियों की मौत

बहराइच में तालाब में डूबकर चार नाबालिग लड़कियों की मौत

  •  
  • Publish Date - September 10, 2024 / 05:55 PM IST,
    Updated On - September 10, 2024 / 05:55 PM IST

बहराइच ( उप्र)10 सितम्बर (भाषा) जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में मंगलवार को 10 से 14 साल उम्र की चार लड़कियों की तालाब में डूबने से मौत हो गई।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए मृतक लड़कियों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायक देने के निर्देश दिए हैं।

पुलिस के अनुसार, पीड़ित – महक खातून (14), सामिया (10), साइबा (10) और सारीकुल खातून (13) – कमल के पौधे निकालने के लिए तालाब में गई थीं, तभी वे गहरे पानी में चली गईं और डूब गईं।

उन्होंने बताया कि यह घटना नवाबगंज थाना क्षेत्र के सत्तीजोर गांव में घटी।

उप जिलाधिकारी नानपारा अश्विनी कुमार पांडेय ने बताया चारों लड़कियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

भाषा सं जफर नोमान

नोमान