Gaziabad news/ image source: IBC24
Ghaziabad News: गाजियाबाद: गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में स्थित यशोदा मेडिसिटी का आज यानी 26 अक्टूबर 2025 को भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू मुख्य अतिथि होंगी। समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल भी शामिल होंगे। कार्यक्रम सुबह 10 बजे से शुरू होगा और इसमें बड़ी संख्या में आमंत्रित अतिथि, डॉक्टर, सामाजिक कार्यकर्ता और स्थानीय प्रतिनिधि मौजूद रहेंगे।
इससे पहले, 25 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शिष्टाचार भेंट की। दोनों के बीच आगामी कार्यक्रम की रूपरेखा और सुरक्षा व्यवस्था पर विस्तार से चर्चा हुई। राष्ट्रपति के आगमन को लेकर गाजियाबाद प्रशासन और पुलिस विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शहर को वीवीआईपी सुरक्षा जोन में तब्दील कर दिया गया है।
Ghaziabad News: राष्ट्रपति और अन्य अतिथियों के आगमन के मद्देनज़र गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने सुबह 7 बजे से लेकर कार्यक्रम की समाप्ति तक विशेष डायवर्जन प्लान लागू किया है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वे वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करें और अनावश्यक रूप से कार्यक्रम स्थल के आसपास न जाएं।
Ghaziabad News: भोपुरा और तुलसी निकेतन से हिंडन एयरफोर्स गोलचक्कर की ओर जाने वाले सभी भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इन वाहनों को करन गेट गोलचक्कर से बीकानेर गोलचक्कर होते हुए मोहननगर की दिशा में डायवर्ट किया जाएगा। इसी तरह, CISF टी-पॉइंट से वसुंधरा की ओर जाने वाले वाहनों को एनएच-9 के रास्ते यूपी गेट की दिशा में भेजा जाएगा। वसुंधरा से CISF टी-पॉइंट की ओर जाने वाले भारी वाहनों की आवाजाही भी प्रतिबंधित रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर हल्के वाहनों को भी अस्थायी रूप से डायवर्ट किया जा सकता है।
इन्हें भी पढ़ें :-