Crocodile Hunted a Child Video: 13 साल के बच्चे को नदी के भीतर खींच ले गया मगरमच्छ.. भैंसो को नहला रहा था तभी मारा झपट्टा.. वायरल हो रहा ये खौफनाक वीडियो
उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के सनौली मोहम्मदपुर गांव में राजा बाबू घाघरा नदी में अपनी भैंसों को नहला रहा था। इसी दौरान अचानक एक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और उसे नदी में खींच लिया।
Crocodile Hunted a Child Real Viral Video || Image- Sachin Gupta X Video File
- 🟥 13 वर्षीय बालक मगरमच्छ का शिकार बना
- 🟧 वीडियो वायरल, मगरमच्छ की झलक से दहशत
- 🟨 तलाशी अभियान जारी, वन विभाग व पुलिस सक्रिय
Crocodile Hunted a Child Real Viral Video: गोंडा: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां बहने वाली में घाघरा नदी में मगरमच्छ ने 13 साल के बच्चे का शिकार कर लिया है। 13 साल के बच्चे राजा बाबू को मगरमच्छ ने उस वक़्त अपना शिकार बनाया जब वह अपने भैंसो को नदी में नहला रहा था। फ़िलहाल राजा बाबू लापता है और उसकी कोई खोज खबर नहीं मिल सकी है। इस बीच एक वीडियो सामें आया है जिसमें शिकारी मगरमच्छ को देखा जा सकता है। इस घटना से इलाके के लोगों में सनसनी फ़ैल गई है। कोई भी अब नदी के किनारे जाने को राजी नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार, उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के सनौली मोहम्मदपुर गांव में राजा बाबू घाघरा नदी में अपनी भैंसों को नहला रहा था। इसी दौरान अचानक एक मगरमच्छ ने उस पर हमला कर दिया और उसे नदी में खींच लिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें मगरमच्छ बच्चे को पानी में खींचते हुए स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है।
Read Also: Janjgir-Champa Crime News: दो पक्षों के बीच हुआ खूनी संघर्ष, पुलिस ने 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
Crocodile Hunted a Child Real Viral Video: सूचना मिलते ही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई और तत्काल तलाशी अभियान शुरू किया गया। कल से ही बच्चे की तलाश जारी है, लेकिन अभी तक राजा बाबू का कोई पता नहीं चल पाया है।
उत्तर प्रदेश –
जिला गोंडा में घाघरा नदी किनारे भैंस नहलाने गए 13 वर्षीय राजा बाबू उर्फ नान यादव को मगरमच्छ खींचकर ले गया। एक Video में मगरमच्छ और बच्चे का सिर मामूली दिखता है। फिर दोनों लापता हो जाते हैं। कल से तलाश जारी है। pic.twitter.com/Bqi3RzXAJo
— Sachin Gupta (@SachinGuptaUP) June 23, 2025

Facebook



