Minor Girl rape witness younger sister kidnapped, image source: ibc24
Gorakhpur News: गोरखपुर के पीपीगंज थाना क्षेत्र से हैरान करने वाली खबर सामने आयी है। (Minor Girl rape witness younger sister kidnapped) एक गांव की रहने वाली पीड़ित मां ने गोरखपुर जर्नलिस्टस प्रेस क्लब में प्रेसवार्ता के दौरान बताया कि 2024 में मेरी नाबालिग बेटी के साथ गलत कार्य करके आरोपी ने उसका वीडियो बना लिया। जिसके बाद उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर महीनों तक बंधक बनाकर उसके साथ दुष्कर्म होता रहा।
काफी जद्दोजहद करने और अधिकारियों के चक्कर लगाने के बाद पीपीगंज थाने में मुकदमा अपराध संख्या 1438/24 दर्ज किया गया। (Minor Girl rape witness younger sister kidnapped) इस मुकदमा में हमारी दूसरी लड़की गवाह है। गवाही देने के बाद उसको कई बार जान से मारने की धमकी दी गई। इसी बीच 5 जनवरी 2026 को जब वह परीक्षा देने पीपीगंज जा रही थी। तभी सुदामा गौड़,चंद्रजीत सिंह सैथवार,अजय वर्मा व रमेश वर्मा ने मिलकर उसका अपहरण कर लिया।
पीड़िता की मां ने कहा कि मुझे आशंका सता रहा है कि बेटी के साथ कोई अप्रिय घटना हुई है या हो सकती है। पहली बेटी को नशा देकर इन लोगों ने उसका जमकर शारीरिक शोषण किया। (Minor Girl rape witness younger sister kidnapped) अब दूसरी बेटी को गवाही देने से रोकने के लिए उसका अपहरण करके उसके साथ भी इसी तरह का कृत्य किया जा रहा होगा। पीड़िता ने बताया कि हमारी 13 साल की एक और नाबालिग बेटी है। मुझे अब फिर से डर सता रहा है कि उसके साथ भी कोई अनहोनी घटना यह लोग न कर दें।