12 लाख से ज्यादा आय वालों को कितना देना होगा टैक्स? यहां समझें आय के हिसाब से पूरा गणित https://www.ibc24.in/budget-2025/tax-calculator-2025-on-new-regime-2924187.html/amp
लखनऊ: UP IAS Transfer List 2023 प्रदेश सरकार लगातार प्रशासनिक अफसरों का तबादला कर रही है। तबादले के इस दौर में कई जिले के कलेक्टर्स का भी तबादला किया गया है। इसी कड़ी में कल रात भी सरकार ने बड़ी संख्या में IAS अफसरों का तबादला किया है। जारी आदेश में 6 जिले के कलेक्टर का भी नाम शामिल है।
UP IAS Transfer List 2023 जारी आदेश के अनुसार योगी सरकार ने साल 1987 बैच के IAS अधिकारी हेमंत राव (IAS Hemant Rao) को राजस्व परिषद का अध्यक्ष बना दिया है। IAS संजीव मित्तल (IAS Sanjeev Mittal) 30 अगस्त को इस पद से सेवानिवृत हुए हैं। उनके स्थान पर हेमंत राव को राजस्व परिषद का नया अध्यक्ष बनाया गया है।
Read More: IND vs PAK Asia Cup Live Update: बारिश बनी विलन, भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला रुका
हेमंत अभी तक अपर मुख्य सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में कार्यरत थे। वह अगले वर्ष फरवरी में सेवानिवृत्त होंगे। इनके अलावा दो प्रतीक्षारत आइएएस अधिकारियों को भी तैनाती मिल गई है। साल 1996 बैच के सुभाष चन्द्र शर्मा (IAS Subhash Chandra Sharma) प्रमुख सचिव पिछड़ा वर्ग कल्याण एवं दिव्यांगजन सशक्तीकरण बनाए गए हैं। वह 19 मई से प्रतीक्षा सूची में चल रहे थे। अब उन्हें तैनाती मिली है। इसी प्रकार वर्ष 1992 बैच के अफसर नरेंद्र भूषण (IAS Narendra Bhushan) प्रमुख सचिव विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी बनाए गए हैं। वह 27 जुलाई से प्रतीक्षा सूची में चल रहे थे।