बीच सड़क पर होमगार्ड जवान ने रिटायर्ड एसआई का पकड़ा कॉलर, सामने आया वीडियो

Misbehavior with retired SI: Home guard jawan caught the collar of retired SI on the middle road, सामने आया वीडियो

बीच सड़क पर होमगार्ड जवान ने रिटायर्ड एसआई का पकड़ा कॉलर, सामने आया वीडियो

Home guard jawan caught the collar of retired SI on the middle road,

Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 pm IST
Published Date: August 30, 2022 10:37 am IST

उत्तर प्रदेश।Misbehavior with retired SI: सीतापुर में होमगार्ड का एक जवान रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर से गाली-गलौज करता एक वीडियो वायरल हुआ था। होमगार्ड के ये हरकत अस पर भारी पड़ गया। बता दे कि मामले में सामने आए वीडियो पर संज्ञान लेते हुए होम गार्ड को निलंबित कर दिया गया। >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

BSP यूनिवर्सल रेल मिल हादसे में सामने आई ये बड़ी वजह, प्रबंधन ने दोषियों पर लगाया इतने का जुर्माना 

Misbehavior with retired SI: इस मामले पर रिटायर्ड एसआई देशराज ने कहा, कि ” मैं आधार कार्ड पर मोबाइल नंबर चेंज करवाने गया था। इस दौरान होमगार्ड ने मुझे बाद में आने को कहा, क्योंकि पहले से 40 फॉर्म भरे जा चुके थे। फिर मैंने उन्हें फॉर्म जमा करने को कहा जिसपर उन्होंने गाली-गलौज की और मुझे धक्का दिया, और मैं नीचे गिर गया।

 ⁠

तेजी से बढ़ रहा डायरिया का प्रकोप, जिले में मिले इतने नए मरीज, स्वास्थ विभाग में मचा हड़कंप 

Misbehavior with retired SI: मामले के सामने आने के बाद मामले ने तुल पकडा और वीडियो पर संज्ञान लेते हुए तत्काल होम गार्ड को निलंबित किया गया है। इस मामले पर सीतापुर के सहायक जिला कमांडेंट, राकेश कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से वीडियो प्राप्त हुआ था जिसमें यहां पर काम करने वाले होम गार्ड प्रदीप कुमार हैं।

और भी है बड़ी खबरें…


लेखक के बारे में