खून से सनी सड़क, 4 की दर्दनाक मौत, डिवाइडर से टकराकर पलटी कार, मरने वालों में 8 साल का मासूम भी

Horrific road accident in Kannauj खून से सनी सड़क, चार की दर्दनाक मौत, डिवाडर से टकराकर पलटी कार, मरने वालों में 8 साल का मासूम भी

  •  
  • Publish Date - May 29, 2023 / 10:08 PM IST,
    Updated On - May 29, 2023 / 10:17 PM IST

कन्नौज : यूपी के कन्नौज जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सोमवार की दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। (Horrific road accident in Kannauj) हादसे में कार सवार सपा नेता समेत परिवार के चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। यहां हालत में सुधार न होने पर तीनो को कानपुर रेफर कर दिया गया।

CSK vs GT Final Match : गुजरात ने चेन्नई को दिया 215 रन का टारगेट, गुजरात ने बनाया आईपीएल फाइनल का सबसे बड़ा स्कोर…

औरेया जनपद के ऐरवा कटरा के शेखूपुर गांव निवासी क्षेत्र पंचायत सदस्य व सपा नेता राहुल सविता (32) अपने पिता कृष्ण मुरारी (55), माता आशा देवी(52), पत्नी लक्ष्मी (30), भाई रामजीवन (24), बहन सोनम (20) व पुत्र अयांश (08) के साथ कार में सवार होकर लखनऊ अपनी रिश्तेदारी में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। सोमवार की दोपहर दो बजे के करीब लखनऊ से वापस घर आते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर फगुआ कट के निकट 195 किलोमीटर पर उनकी कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई।

IBC24 जनकारवां का आगाज, इन मुद्दों को लेकर उज्जैन में हुई गरमागरम बहस, भाजपा-कांग्रेस और आप ने एक दूसरे पर लगाए आरोप 

हादसे में कार सवारों को यूपीडा कर्मियों ने एम्बुलेंस की मदद से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। (Horrific road accident in Kannauj) यहां डॉक्टरों ने सपा नेता राहुल, पिता कृष्णमुरारी, माता आशा देवी व पुत्र अयांश को मृत घोषित कर दिया। घायल सोनम, लक्ष्मी व रामजीवन को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर रेफर कर दिया गया। हादसे की सूचना पर एसडीएम पवन कुमार मीणा, तहसीलदार नवनीत राय, सीओ शिवप्रताप सिंह व कोतवाली संतोष कुशवाहा भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें