wife absconded with her brother-in-law in karwa chauth
wife absconded with her brother-in-law in karwa chauth: मेरठ। यूपी के मेरठ में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, यहां करवा चौथ के दिन पत्नी की बेवफाई सामने आई है। एक पीड़ित पति ने जानकारी देते हुए बताया कि बीवी ने मेरे से ही करवा चौथ की शॉपिंग करवाई, लेकिन आज मंगलवार को करवा चौथ के पहले दिन पत्नी अपने जीजा के साथ फरार हो गई। पीड़ित पति अब थाने में चक्कर लगा रहा है।
Jija Sali love Affair : पीड़ित पति पत्नी की इस बेवफाई से काफी दुखी है, उसने कहा कि करवा चौथ के लिए सभी प्रकार का जरूरी सामान मैंने ही खरीद कर दिया। उसने बताया कि हर साल हम दोनों इसी प्रकार करवा चौथ की शॉपिंग करते थे, हम दोनों एक दूसरे के लिए करवा चौथ का व्रत भी रखते थे, लेकिन इस बार उसने धोखा दिया और अपने जीजा के साथ चली गई।