मेरठ (उप्र), 26 नवंबर (भाषा) मेरठ जिले के इचौली क्षेत्र में पुलिस ने बुधवार को अवैध और अपमिश्रित शराब बनाने वाली एक अवैध फैक्टरी पर छापा मारकर छह आरोपियों को गिरफ्तार किया और बड़ी मात्रा में नकली शराब, पैकिंग सामग्री तथा शराब बनाने के उपकरण बरामद किए। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अभिजीत कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि लावड़ कस्बे के पास समसपुर मार्ग तिराहे पर कटे-फटे कपड़ों के एक गोदाम में आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर बड़े पैमाने पर नकली शराब तैयार की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस टीम ने मौके पर दबिश दी और आरोपियों यश उर्फ कलुवा, अंकित, यासीन, अनस, तरुण उर्फ मामा और दिनेश को रंगे हाथों पकड़ लिया।
कुमार के अनुसार आरोपियों के कब्जे से दो बड़े ड्रम और चार कैन, करीब 1,000 खाली प्लास्टिक पव्वे, अपमिश्रित शराब रखने के लिए ट्यूब और यूरिया खाद, एक प्रतिष्ठित ब्रांड की बोतलों के ढक्कन, नकली रेपर और 31 क्यूआर कोड, खाली बोतलें और आपूर्ति में प्रयुक्त वाहन बरामद किए गए हैं।
उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में कई के खिलाफ हत्या, धोखाधड़ी, आबकारी अधिनियम और कॉपीराइट उल्लंघन सहित गंभीर धाराओं में पहले से कई मामले दर्ज हैं।
भाषा सं. सलीम खारी
खारी