Kanpur Rape and Murder: पिता का दोस्त ही निकला बच्ची का कातिल, रेप की वारदात के दौरान बोली- पापा को बता दूंगी.. तो दरिंदे ने दबा दिया गला
पिता का दोस्त ही निकला बच्ची का कातिल, Kanpur Rape and Murder Case: Father's riend turned out to be murderer of the girl
Kanpur Rape and Murder Case. Image Source- IBC24
कानपुरः Kanpur Rape and Murder उत्तर प्रदेश की कानपुर पुलिस ने महाराजपुर इलाके में 12 साल की एक बच्ची के साथ हुए रेप और हत्या के मामले का खुलासा कर दिया है। वारदात को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि मृतिका के पिता का ही दोस्त था। दुष्कर्म के दौरान मासूम ने उसे पहचान लिया तो हवस मिटाने के बाद हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
Kanpur Rape and Murder पुलिस ने बताया कि 27 जनवरी को बच्ची अपने माता-पिता के साथ घर से बाहर गई थी, लेकिन अचानक लापता हो गई। उसके माता-पिता ने काफी खोजबीन की, लेकिन जब बच्ची का कोई पता नहीं चला, तो उन्होंने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। तीन दिन बाद, झाड़ियों में बच्ची की लाश मिली, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू की। एक स्थानीय महिला को पहले गिरफ्तार किया गया, लेकिन मुख्य आरोपी उदयभान पर शक होने के बाद पुलिस ने उसकी भी जांच की। पुलिस ने उदयभान के कपड़ों और शरीर का बेंजाडीन टेस्ट किया, जिसमें कई सबूत मिले। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की, तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को बताया कि “जब लड़की बकरी ढूंढने गई थी, तो मेरी नीयत खराब हो गई। मैंने उसे पीछे से पकड़ लिया और कहा कि चलो तुम्हारी बकरी मिलवा देते हैं।”जब उसने बच्ची के साथ गलत करने की कोशिश की, तो बच्ची ने उसे पहचान लिया और कहा, “मैं तुम्हें पहचान गई हूं, पापा से बता दूंगी।” यह सुनकर आरोपी डर गया और बच्ची को पटक दिया। फिर उसने उसका हाथ तोड़ दिया और गला दबाकर हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसे जल्द ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में पेश किया करेगी, ताकि उसे सजा दिलाई जा सके।
No products found.
Last update on 2025-12-04 / Affiliate links / Images from Amazon Product Advertising API

Facebook



