लखननऊ : भारी बारिश के चलते सोमवार को सभी स्कूलों में छुट्टी होगी

लखननऊ : भारी बारिश के चलते सोमवार को सभी स्कूलों में छुट्टी होगी

  •  
  • Publish Date - October 9, 2022 / 11:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

लखनऊ, नौ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन ने सोमवार को 12 वीं कक्षा तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल को बंद करने का फैसला किया है। रविवार की देर शाम जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

रविवार को जारी एक बयान में जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार के हवाले से कहा गया कि लखनऊ के समस्त क्षेत्र में नौ अक्टूबर (रविवार) सायंकाल से हो रही भारी बारिश तथा मौसम विभाग द्वारा 10 अक्टूबर (सोमवार) के लिए जारी चेतावनी के दृष्टिगत सभी बोर्ड के कक्षा 12 तक के शहरी एवं एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समस्त सरकारी और निजी विद्यालयों में सोमवार को अवकाश घोषित किया गया है।

भाषा आनन्द धीरज

धीरज