Burning Scorpio Viral Video || Image- IBC24 File News
Burning Scorpio Viral Video: लखनऊ: उत्तर प्रदेश में हर दिन हो रहे सड़क हादसों में दर्जनों लोग अपनी जान गँवा रहे है। इसी बीच लखनऊ-प्रयागराज हाईवे से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। यहां सड़क पर दौड़ती स्कॉर्पियों में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग फैसल गई और वाहन में सवार ने आनन-फानन में कूदकर अपनी जान बचाई।
मीडिया से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश में रायबरेली के ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के जमुनियाहार के पास लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती स्कार्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई। स्कार्पियो में सवार लोगों ने तुरंत सूझबूझ दिखाते हुए चलते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई। गाड़ी में आग लगने के बाद धुएं और आग के गुब्बार ने आस-पास के लोगों को दहशत में डाल दिया।
Burning Scorpio Viral Video: प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आग इतनी भयंकर थी कि स्कार्पियो कई घंटे तक हाईवे पर जलती रही। सूचना मिलने पर दमकल विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक वाहन पूरी तरह खाक हो चुका था। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है।
#रायबरेली :-लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर चलती स्कार्पियो में लगी आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान।
रायबरेली के ऊँचाहार कोतवाली क्षेत्र के जमुनियाहार के पास लखनऊ-प्रयागराज नेशनल हाईवे पर उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एक चलती स्कार्पियो गाड़ी में अचानक आग लग गई।
स्कार्पियो में सवार लोगों ने… pic.twitter.com/kSYHRGOodk
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) July 25, 2025