Mulayam Singh Yadav Smarak in Saifai || Image- ANI News File
Mulayam Singh Yadav Smarak in Saifai: सैफई: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर सैफई में उनके सम्मान में एक स्मारक बनाने की घोषणा की है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, “मंच पर उपस्थित सभी लोग और हमारे सामने बैठे समाजवादी परिवार के सभी सदस्य, सभी ने राजनीति के हर उतार-चढ़ाव में समाजवादी आंदोलन का साथ दिया है। जिस स्थान पर हम सभी बैठे हैं, वहां जल्द ही नेताजी को समर्पित एक स्मारक बनाया जाएगा। समाजवादियों का यह स्मारक नेताजी को समर्पित है। यह स्मारक हम सभी को प्रेरणा देता रहेगा और इसके माध्यम से नेताजी अपने आदर्शों और विचारों के माध्यम से हमारे जीवन में जीवित रहेंगे।”
Mulayam Singh Yadav Smarak in Saifai: बेटे अखिलेश ने कहा कि, “जैसा कि हम नेताजी को उनकी पुण्यतिथि पर याद करते हैं और उन्हें अपनी हार्दिक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं, हम उन सिद्धांतों और मूल्यों का पालन करने का भी संकल्प लेते हैं जिनके लिए उन्होंने जीवन भर संघर्ष किया और समाज को आगे बढ़ाने के उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करेंगे।”
कन्नौज सांसद ने कहा कि उन्होंने समाजवादी लोगों के संदेश को फैलाने का संकल्प लिया है, जो कहते थे कि “संविधान हमारी जीवन रेखा है” और “यह संविधान ही है जिसने समय-समय पर हमारी ढाल के रूप में काम किया है। संविधान की रक्षा के लिए हमें एकजुट होना होगा – जैसा कि समाजवादी हमेशा कहते आए हैं, “संविधान हमारी जीवन रेखा है। संविधान ने ही समय-समय पर हमारी ढाल का काम किया है। आज हम इस संदेश को देश भर के हर व्यक्ति तक पहुँचाने का संकल्प लेते हैं।”
Mulayam Singh Yadav Smarak in Saifai: अखिलेश ने सरकार पर आरक्षण के खिलाफ साजिश रचने का आरोप लगाया और कहा कि वे इसे खत्म करने की योजना बना रहे हैं। यादव ने कहा कि उन्होंने आरक्षण के खिलाफ साजिश रचने और इसे कमजोर करने की कोशिश करने वाली सभी ताकतों को हराने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा, “ऐसे समय में जब आरक्षण को खत्म करने की लगातार साजिशें रची जा रही हैं और सरकार इसे कमज़ोर करने के तरीके ढूंढ रही है, हम अपना संकल्प दोहराते हैं। आज नेताजी को याद करते हुए, हम उन ताकतों को हमेशा के लिए परास्त करने का संकल्प लेते हैं जो आरक्षण के खिलाफ साजिश रचती हैं और उसे खत्म करना चाहती हैं।”
Saifai, Uttar Pradesh: Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav participates in the death anniversary programme of his father and party founder, Mulayam Singh Yadav pic.twitter.com/sEtFaoi63C
— IANS (@ians_india) October 10, 2025
READ MORE: साय कैबिनेट की अहम बैठक आज, कई बड़े मुद्दों पर चर्चा के बाद लगेगी मुहर
READ ALSO: भरभराकर गिरा निर्माणाधीन ओवर ब्रिज का हिस्सा, 6 से ज्यादा मजदूर घायल, 2 की हालत गंभीर