Publish Date - June 9, 2025 / 09:56 PM IST,
Updated On - June 9, 2025 / 09:56 PM IST
UP Gang Rape News | Image Source | IBC24
HIGHLIGHTS
लखनऊ- युवती से साइबर अपराध और अश्लीलता की धमकी,
बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त पर गंभीर आरोप,
पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज किया केस,
लखनऊ: UP Gang Rape News: राजधानी लखनऊ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जिसमें एक युवती ने अपने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्त पर अश्लील वीडियो-तस्वीरें वायरल करने बलात्कार की धमकी देने और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
UP Gang Rape News: पीड़िता का कहना है कि वह दोनों आरोपियों सुमित सिंह उर्फ प्रिंस सिंह और रक्षित को कक्षा 9 से जानती है। दोनों युवक उसके सीनियर रहे हैं और लंबे समय से उससे संपर्क में थे। समय के साथ बॉयफ्रेंड बने रक्षित ने उसे अपने दोस्त के घर बुलाने का दबाव बनाना शुरू किया। मना करने पर युवती को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकियाँ दी गईं।
UP Gang Rape News: युवती के अनुसार नवंबर 2024 में उसने सुमित से कुछ रुपये उधार लिए थे जो बाद में लौटा दिए। इसके बावजूद सुमित उसे गोरखपुर बुलाने का दबाव डालने लगा। जब पीड़िता ने इनकार किया तो उसने उसे अश्लील मैसेज भेजने शुरू कर दिए। पीड़िता का आरोप है कि सुमित ने उसका मोबाइल हैक कर इंस्टाग्राम से उसकी निजी तस्वीरें डाउनलोड कीं और उन्हें एडिट कर अश्लील रूप दे दिया। वहीं रक्षित ने छिपकर बनाए गए अश्लील वीडियो को फेसबुक और व्हाट्सएप ग्रुपों में वायरल कर दिया।
UP Gang Rape News: युवती ने बताया कि आरोपियों ने उसकी आपत्तिजनक सामग्री उसके पिता को भी भेजी जिससे परिवार को गहरा मानसिक आघात पहुंचा। जब उसने विरोध किया तो उसे गालियाँ दी गईं बलात्कार की धमकी दी गई और यहां तक कि उस पर अपने अन्य दोस्तों के साथ संबंध बनाने का दबाव डाला गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए बीबीडी थाना पुलिस ने दोनों आरोपियों रक्षित और सुमित सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
"लखनऊ युवती ब्लैकमेल केस" में आरोपी सुमित सिंह उर्फ प्रिंस सिंह और रक्षित हैं, जिन पर अश्लील वीडियो वायरल करने और मानसिक प्रताड़ना का आरोप है।
"लखनऊ युवती ब्लैकमेल केस" की एफआईआर किस थाने में दर्ज हुई है?
"लखनऊ युवती ब्लैकमेल केस" की एफआईआर बीबीडी थाना, लखनऊ में दर्ज की गई है।
क्या "लखनऊ युवती ब्लैकमेल केस" में कोई गिरफ्तारी हुई है?
पुलिस ने अभी आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है, गिरफ्तारी को लेकर आधिकारिक पुष्टि की प्रतीक्षा है।
"लखनऊ युवती ब्लैकमेल केस" में पीड़िता के आरोप क्या हैं?
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसका मोबाइल हैक कर इंस्टाग्राम से तस्वीरें चुराई गईं, उन्हें एडिट कर वायरल किया गया और बलात्कार की धमकी दी गई।
"लखनऊ युवती ब्लैकमेल केस" से संबंधित सोशल मीडिया पर वायरल कंटेंट को कैसे रिपोर्ट करें?
आप "लखनऊ युवती ब्लैकमेल केस" से जुड़ी आपत्तिजनक सामग्री को इंस्टाग्राम, फेसबुक, व्हाट्सएप आदि प्लेटफॉर्म्स पर रिपोर्ट कर सकते हैं और साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कर सकते हैं।