युवती का यौन शोषण करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

युवती का यौन शोषण करने के आरोप में एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - May 3, 2025 / 07:02 PM IST,
    Updated On - May 3, 2025 / 07:02 PM IST

भदोही (उप्र), तीन मई (भाषा) भदोही में नौकरी दिलाने के बहाने 21 साल की युवती का यौन शोषण करने और आपराधिक धमकी देने के लिए पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

औराई थाना क्षेत्र के क्षेत्राधिकारी नरेश कुमार ने बताया कि चौरी थाना क्षेत्र की रहने वाली युवती की तहरीर पर आरोपी संदीप कुमार मौर्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

उन्होंने बताया कि आरोपी व्यक्ति ने युवती की अश्लील फोटो दिखाकर 30 अप्रैल को होने वाली उसकी शादी तुड़वा दी और लड़के वालों को बताया कि युवती की उससे शादी हो चुकी है।

कुमार ने बताया कि वाराणसी के चोलापुर थाना क्षेत्र का निवासी संदीप कुमार मौर्य युवती को नौकरी दिलाने के बहाने लखनऊ लेकर गया और वहां पर उसका यौन शोषण करके अश्लील फोटो खींच ली।

उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर युवती का बयान किया गया और मेडिकल जांच समेत सभी जरूरी कार्रवाई की गई है।

कुमार ने का कि फरार आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। भाषा सं राजेंद्र जोहेब

जोहेब