Mathura Rape News: ना प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करवाया…ना इज्जत बची, आगरा से मथुरा बुलाकर युवती को बनाया हवस का शिकार

Mathura Rape News: ना प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करवाया...ना इज्जत बची, आगरा से मथुरा बुलाकर युवती को बनाया हवस का शिकार

  •  
  • Publish Date - October 12, 2025 / 12:54 PM IST,
    Updated On - October 12, 2025 / 12:54 PM IST

Mathura Rape News: ना प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करवाया...ना इज्जत बची / Image: Symbolic

HIGHLIGHTS
  • संत प्रेमानंद महाराज के एकांत दर्शन करवाने का झांसा दिया
  • युवती की चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया
  • पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया

मथुरा: Mathura Rape News वृन्दावन के संत प्रेमानंद महाराज की तबीयत को लेकर इन दिनों अच्छी खबरें सामने नहीं आ रही है। वहीं दूसरी ओर प्रेमानंद महाराज से एकांत में मुलाकात करवाने के नाम पर युवती से रेप का मामला सामने आ रहा है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करवाने के नाम पर आगरा से मथुरा बुलाया और उसके साथ रेप किया। फिलहाल पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और आगे की कर्रवाई कर रही है।

Mathura Rape News दरअसल पीड़ित युवती का आरोप है कि एक युवक ने इंस्टाग्राम पर मैसेज करके संत प्रेमानंद महाराज से एकांतित दर्शन कराने के बहाने उसे आगरा से वृंदावन बुला लिया। जहां आरोपी युवक उसे एक गेस्टहाउस में ले गया,जहां उसने उसकी चाय में नशीला पदार्थ मिला दिया। नशीला पदार्थ पीने के बाद युवती बेहोश हो गई, जिसका फायदा उठाकर आरोपी युवक ने उसके साथ दुराचार कर दिया। युवती की तहरीर पर वृन्दावन पुलिस ने वृन्दावन के निवासी आरोपी युवक सुंदरम राजपूत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

इस संबंध में पुलिस अधिकारी ने बताया कि आगरा की रहने वाली युवती ने वृन्दावन कोतवाली में एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिसमें युवती द्वारा मथुरा के निवासी एक युवक पर नशीला प्रदार्थ देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था। इस संदर्भ में थाना वृंदावन में मुकदमा पंजीकृत किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

ये भी पढ़ें

Tripal Murder in Baghpat: जिससे ली तालीम, उसी मौलवी की पत्नी और बेटियों को नाबलिगों ने उतारा मौत के घाट, पूछताछ में बताई हैरान करने वाली वजह 

BJP Rajya Sabha Candidates: बीजेपी ने प्रत्याशियों का किया ऐलान, इन दिग्गज नेताओं को बनाया उम्मीदवार, देखें पूरी लिस्ट

युवती को प्रेमानंद महाराज से मुलाकात करवाने के बहाने "कहां" से बुलाया गया था?

युवती को आगरा से वृन्दावन (मथुरा) बुलाया गया था।

आरोपी युवक ने युवती को गेस्ट हाउस में "कौन" सा पदार्थ दिया था?

आरोपी युवक ने उसकी चाय में नशीला पदार्थ दिया था।

आरोपी युवक का नाम "क्या" है, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार किया है?

गिरफ्तार किए गए आरोपी युवक का नाम सुंदरम राजपूत है।

युवती से आरोपी युवक ने सोशल मीडिया के "किस" प्लेटफॉर्म पर संपर्क किया था?

युवती से आरोपी युवक ने इंस्टाग्राम पर संपर्क किया था।

दुष्कर्म के आरोप में गिरफ्तार किए गए आरोपी को पुलिस ने "कहां" पेश किया है?

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।