All School Closed
All School Closed: मेरठ। देशभर में इन दिनों लोकसभा चुनाव का माहौल देखा जा रहा है। बता दें कि 26 अप्रैल को मतदान होना है, जिसे देखते हुए मेरठ जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिले के सभी स्कूलों को निर्देश जारी किए हैं। बता दें कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन के तहत 24 व 25 अप्रैल को विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।
दरअसल, मेरठ में दूसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है। मेरठ जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के लिए विद्यालयों में पुलिस/फोर्स के ठहरने, विद्यालयों में मतदान केंद्र बनाए जाने और विद्यालयों के वाहन लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अधिग्रहण किए जाने को लेकर छात्र/छात्राओं की सुरक्षा एवं उनके आवागमन में आने वाली असुविधा को देखते हुए 24 व 25 अप्रैल 2024 को विद्यालयों में शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा।