Meerut Crime: “आंखें बंद करो, सोने का हार दूंगा” कहकर पति ने गर्भवती पत्नी को मार डाला, 20 बार चाकू से किया वार, जीजा के साथ अफेयर का था शक

Meerut Crime: "आंखें बंद करो, सोने का हार दूंगा" कहकर पति ने गर्भवती पत्नी को मार डाला, 20 बार चाकू से किया वार, जीजा के साथ अफेयर का था शक

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 10:33 PM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 10:33 PM IST

Meerut Crime/Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • मेरठ में शक ने ले ली प्यार की जान,
  • पति ने गर्भवती पत्नी को मार डाला
  • 20 बार किया चाकू से वार,

मेरठ: Meerut News: मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जहां एक व्यक्ति ने अपनी सात महीने की गर्भवती पत्नी की नृशंस हत्या कर दी। पति ने पत्नी को पहले तो सोने का हार देने का झांसा दिया और फिर उसी पल चाकू से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली। Meerut Crime

Read More : इंस्टा वाली गर्लफ्रेंड से मिलने गया अमित गायब! नहर किनारे पिटाई के वीडियो वायरल, परिवार ने कह दी ये बड़ी बात

Meerut Crime:  घटना शनिवार सुबह की है। आरोपी रविशंकर ने अपनी पत्नी सपना को फोन कर मिलने की बात कही और बाइक से अम्हेड़ा गांव पहुंचा जहां सपना अपने मायके में रह रही थी। वह सीधा ऊपर कमरे में गया और दरवाजा बंद कर लिया। अंदर जाकर उसने पत्नी से कहा की आंखें बंद कर लो, मैं तुम्हारे लिए सोने का हार लाया हूं। सपना ने आंखें बंद कीं और अगले ही पल रविशंकर ने चाकू निकालकर उसकी गर्दन, चेहरा और पेट पर 20 से ज्यादा वार कर डाले। कुछ ही मिनटों में सपना की मौके पर ही मौत हो गई।

Read More : “मोदी-शाह ने चुनकर भेजा चुनाव आयोग प्रमुख, ट्रैक रिकॉर्ड देखेंगे तो वजह समझ आएगी”, कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई का बड़ा बयान

Meerut Crime:  सपना की बहन सरिता ने कमरे से चीखने की आवाजें सुनीं और ऊपर दौड़ीं। लेकिन दरवाजा बंद था। खिड़की से झांककर देखा तो सपना खून से लथपथ ज़मीन पर पड़ी थी और रविशंकर पास बैठा हुआ था। सरिता ने शोर मचाया लेकिन रवि ने दरवाजा नहीं खोला। कुछ देर बाद रविशंकर ने खुद 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को पत्नी की हत्या की सूचना दी।

Read More : डकैती की बड़ी साजिश नाकाम! जंगल से हथियारों से लैस 6 बदमाश गिरफ्तार, JP यूनिवर्सिटी चोरी भी उजागर

Meerut Crime: पुलिस मौके पर पहुंची तो दरवाजा खुलवाकर रवि को गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ में रविशंकर ने बताया कि उसे सपना और उसके बहनोई (जीजा) मुन्ना के बीच अवैध संबंध का शक था। शादी के बाद भी सपना अपने मायके में ज़्यादा समय बिताती थी जिससे रवि नाराज़ था। तीज के मौके पर भी सपना पति की मर्ज़ी के खिलाफ मायके चली गई थी। इसी बात से गुस्से में आकर उसने यह खौफनाक कदम उठाया।