मथुरा (उप्र), छह जनवरी (भाषा) मथुरा से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद हेमा मालिनी ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को अवसर प्रदान करने के लिए सभी स्तरों पर निरंतर प्रयास कर रही है।
मथुरा के मोहन पहलवान स्पोर्ट्स स्टेडियम में ‘खेल महोत्सव’ के उद्घाटन के अवसर पर बोलते हुए मालिनी ने कहा, ‘हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एक ऐसा खेल तंत्र विकसित किया है जो योग्यता पर चलता है, न कि संपर्क पर।”
उन्होंने कहा, “2014 से पहले खिलाड़ियों के चयन में होने वाली अनियमितताओं पर अब अंकुश लगाया जा रहा है, और यहां तक कि वंचित पृष्ठभूमि के खिलाड़ियों का भी चयन हो रहा है और वे मुख्यधारा में आ रहे हैं। उनकी मेहनत और योग्यता को अब पुरस्कृत किया जा रहा है।’
सांसद ने कहा कि भारत का खेल बजट, जो 2014 से पहले 1,200 करोड़ रुपये से कम था, अब 3,000 करोड़ रुपये से अधिक हो गया है।
अभिनेत्री से राजनीतिक नेता बनीं मालिनी ने यह भी कहा कि संसद खेल महोत्सव ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों को भी अवसर प्रदान कर रहा है।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान