Reported By: SuryaPrakash Chandrawanshi
,Kawardha Dhan Kharidi News/Image Source: IBC24
कवर्धा: Kawardha Dhan Kharidi News: कवर्धा में चूहे, दीमक और कीड़ों ने लगभग सात करोड़ रुपये के धान को नुकसान पहुँचाया है। यह सुनकर आपको हैरानी हो सकती है, लेकिन जिले के विपणन विभाग के अधिकारी यही दावा कर रहे हैं। दरअसल, संग्रहण केंद्रों में रखे गए 26,000 क्विंटल धान गायब हो गया है, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये आंकी जा रही है।
Kawardha Dhan Kharidi News: वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर जिले के किसानों से खरीदे गए धान का कुल 7,99,000 क्विंटल धान दो अलग-अलग संग्रहण केंद्रों बाजार चारभाठा और बघर्रा में रखा गया था। जब धान का उठाव किया गया और मिलान किया गया, तो इन दोनों केंद्रों से कुल 26,000 क्विंटल धान की कमी पाई गई। इसमें अकेले बाजार चारभाठा संग्रहण केंद्र से 22,000 क्विंटल धान गायब मिला, जिसकी कीमत लगभग 7 करोड़ रुपये बताई जा रही है। गड़बड़ी के मामले में बाजार चारभाठा संग्रहण केंद्र के प्रभारी के खिलाफ उच्च स्तरीय शिकायत दर्ज कराई गई है। आरोप है कि प्रभारी ने उपार्जन केंद्र के जिम्मेदारों के साथ मिलकर धान की फर्जी आवक-जावक दिखाई, डैमेज धान के फर्जी बिल बनाए, मजदूरों की फर्जी हाजिरी लगाई और संग्रहण केंद्र में लगे सीसीटीवी कैमरों से बार-बार छेड़छाड़ कर सुनियोजित तरीके से हेराफेरी की।
Kawardha Dhan Kharidi News: अभिषेक मिश्रा जिला विपणन अधिकारी ने बतया कि संग्रहण केंद्र प्रभारी प्रितेश पांडेय को हटा दिया गया है। जो धान की कमी सामने आई है, वह मौसम और चूहे, दीमक व कीड़ों के कारण हुई है। पूरे प्रदेश के 65 संग्रहण केंद्रों की तुलना में हमारे जिले की स्थिति बेहतर है। वहीं सहायक जिला खाद्य अधिकारी मदन साहू ने कहा कि शिकायत गंभीर है और प्रारंभिक जांच में आरोप सही पाए गए हैं। संग्रहण केंद्र बाजार चारभाठा के प्रभारी के खिलाफ विभिन्न बिंदुओं पर शिकायत प्राप्त हुई है। जांच के लिए टीम गठित की गई है। अंतिम निष्कर्ष आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।