बिजनौर में दो कारों की टक्‍कर में मां-बेटे की मौत

बिजनौर में दो कारों की टक्‍कर में मां-बेटे की मौत

  •  
  • Publish Date - August 3, 2025 / 01:28 PM IST,
    Updated On - August 3, 2025 / 01:28 PM IST

बिजनौर (उप्र) तीन अगस्‍त (भाषा) बिजनौर जिले के धामपुर क्षेत्र में रविवार सुबह दो कारों के बीच टक्कर में एक कार में सवार मां-बेटे की मौत हो गई और परिवार की एक सदस्य घायल हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

धामपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभय कुमार पांडेय ने बताया कि घटना रविवार सुबह लगभग आठ बजे राष्‍ट्रीय राजमार्ग-74 पर धामपुर के चक शहजानी गांव में हुई।

सीओ ने बताया कि दुर्घटना में उत्तराखंड के रुड़की के निवासी चंद्रशेखर (30) और उनकी मां माधवी भट्ट (55) की मौत हो गई, जबकि चंद्रशेखर की पत्नी प्रीति घायल हो गई। प्रीति का उपचार जारी है।

उन्होंने कहा कि पुलिस ने दूसरी कार के चालक अमरजीत को हिरासत में ले लिया है। सीओ ने कहा कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच की जा रही है।

भाषा सं आनन्द नेत्रपाल जोहेब

जोहेब