UP Crime News: बंद फैक्ट्री में एक गार्ड की हत्या, दूसरे की हालत गंभीर, पुलिस ने 7 आरोपियों को गिरफ्तार

UP Crime News: पुलिस की टीम ने मथुरा जिले में 22/23 मई की दरमियानी रात को बंद फैक्टरी में हुई हत्या के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया

  •  
  • Publish Date - May 27, 2025 / 08:04 AM IST,
    Updated On - May 27, 2025 / 08:57 AM IST

UP Crime News || Image Credit- IBC24 News File

HIGHLIGHTS
  • पुलिस की टीम ने मथुरा जिले में 22/23 मई की दरमियानी रात को बंद फैक्टरी में हुई हत्या के सिलसिले में सात लोगों को गिरफ्तार किया।
  • पकड़े गये गिरोह के सदस्य चोरी के इरादे से फैक्टरी में घुसे थे।
  • सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और इस दौरान एक गार्ड मारा गया और दूसरा घायल हो गया।

मथुरा: UP Crime News: उत्तर प्रदेश में जहां एक तरफ योगी सरकार में अपराधियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है, तो वहीं कई इलाके ऐसे भी हैं जहां अपराधी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। अपराधी बेखौफ होकर हत्या, लूट, चाकूबाजी, दुष्कर्म जैसी बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। इसी कड़ी में पुलिस की टीम ने मथुरा जिले में 22/23 मई की दरमियानी रात को छत्ता इलाके में बंद फैक्टरी में हुई हत्या के सिलसिले में सोमवार को सात लोगों को गिरफ्तार किया।

यह भी पढ़ें: DRDO Chief Service Extension: प्रधानमंत्री मोदी का बड़ा फैसला.. अपने इस विश्वस्त अफसर को दिया सेवा विस्तार, एक साल और बने रहेंगे इस संस्था के मुखिया

बंद फैक्टी में दिया गया था वारदात को अंजाम

UP Crime News: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्लोक कुमार ने बताया कि छत्ता इलाके में बंद फैक्टरी में हुई हत्या के सिलसिले में पुलिस और स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पकड़े गये गिरोह के सदस्य चोरी के इरादे से फैक्टरी में घुसे थे तो सुरक्षा गार्डों ने उन्हें रोकने की कोशिश की और इस दौरान एक गार्ड मारा गया और दूसरा घायल हो गया। कुमार ने बताया कि गिरोह के सदस्य उसी रात हाईवे थाना क्षेत्र में हुई चोरी की एक अन्य घटना में भी शामिल थे। अधिकारी के मुताबिक, उनके पास से अवैध हथियार, घटना में इस्तेमाल की गई कार और एक ऑटोरिक्शा बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किए गए सभी लोगों से पूछताछ की जा रही है तथा गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है।

ताजा खबर