गाजियाबाद में ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, पांच अन्य घायल

गाजियाबाद में ट्रक की टक्कर से एक व्यक्ति की मौत, पांच अन्य घायल

  •  
  • Publish Date - March 9, 2025 / 10:13 PM IST,
    Updated On - March 9, 2025 / 10:13 PM IST

गाजियाबाद (उप्र), नौ मार्च (भाषा) गाजियाबाद में रविवार को तेज गति से गुजर रहे ट्रक की टक्कर से दिल्ली-मेरठ रोड पर कादराबाद के पास एक व्यक्ति की मौत हो गयी और जबकि इसकी चपेट में एक ईरिक्शा के आने से पांच अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चालक नशे में धुत होकर ट्रक चला रहा था।

मोदीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ज्ञान प्रकाश राय ने बताया, ‘अनियंत्रित ट्रक (कैंटर) चालक ने सबसे पहले एक ठेले को टक्कर मारी जिससे ठेले के मालिक ज्वाला सिंह की मौके पर ही मौत हो गई।’

पुलिस ने बताया कि कादराबाद जाते समय सिंह ट्रक के पहिए से दब गए। पुलिस ने बताया कि ठेले को टक्कर मारने के बाद चालक ने यू-टर्न लेने की कोशिश की और सामने से आ रहे ई-रिक्शा से जा टकराया।

एसीपी ने कहा, ‘टक्कर बहुत जोरदार थी, जिससे ई-रिक्शा ट्रक के नीचे फंस गया और उसमें सवार सभी पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।’

पुलिस ने कहा कि ई-रिक्शा को अमित चला रहा था और उसमें फरमान, अरमान, सलमान और उनके पिता अफसर सवार थे। ये सभी लंकापुरी कॉलोनी के निवासी थे और खरीदारी करके घर लौट रहे थे।

एसीपी ने बताया कि ट्रक चालक बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है जो शराब के नशे में धुत होकर गाड़ी चला रहा था।

एसीपी ने बताया कि चिकित्सा जांच में उसके नशे में होने की पुष्टि हुई है। ज्वाला सिंह के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। पांचों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

भाषा सं आनन्द संतोष

संतोष