दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, इतने लोगों की गई जान…

दर्दनाक सड़क हादसा : तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई, इतने लोगों की गई जान : painful accident 4 died on the spot, belong same family people

  •  
  • Publish Date - August 18, 2022 / 06:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

three-killed-two-injured-in-road-accident-in-uttar-pradesh

गाजियाबाद : गाजियाबाद के मसूरी क्षेत्र स्थित कुशालिया गांव के पास दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे (डीएमई) पर एक कार सड़क किनारे खड़े एक अन्य वाहन से टकरा गई जिससे एक परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) इराज राजा ने बताया कि हरिद्वार से रोहतक जा रहे लोगों की एक कार मसूरी क्षेत्र स्थित कुशालिया गांव के पास सड़क किनारे खड़े वाहन से टकरा गई।

Read moer : राजधानी में दिन दहाड़े सेना के जवावन की हत्या, पूरे शहर में दहशत का माहौल  

उन्होंने बताया कि इस हादसे में तेजपाल (48), उनकी पत्नी बबली (40) तथा परिवार के दो अन्य सदस्यों सुमित (34) और यगित (सात) की मौत हो गई। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। राजा ने बताया कि इस घटना में 10 साल की एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई और उसे अस्पताल ले जाया गया है।

Read moer :  जन्माष्टमी के दिन भूलकर न करें ये काम, जीवन भर होगा पछतावा… तुलसी के साथ तो !!