उप्र : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया

उप्र : पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया

  •  
  • Publish Date - July 8, 2025 / 04:28 PM IST,
    Updated On - July 8, 2025 / 04:28 PM IST

बलिया, आठ जुलाई (भाषा) पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 18वीं पुण्यतिथि के अवसर पर मंगलवार को उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में उनके पैतृक गांव इब्राहिमपट्टी समेत जिले में कई कार्यक्रमों का आयोजन कर उन्हें याद किया गया।

पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 18वीं पुण्यतिथि पर बलिया में विविध कार्यक्रमों के जरिए उन्हें याद कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इसका मुख्य कार्यक्रम जिला मुख्यालय के चंद्रशेखर उद्यान में हुआ।

इस अवसर पर राज्य के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और विधान परिषद सदस्य रविशंकर सिंह पप्पू ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया। जिले के बिल्थरा रोड स्थित चंद्रशेखर पार्क के साथ ही जिला मुख्यालय से लेकर ग्रामीण हिस्सों में विविध कार्यक्रम आयोजित कर ‘युवा तुर्क’ को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।

चंद्रशेखर के पैतृक गांव इब्राहिमपट्टी स्थित उनके घर में आयोजित कार्यक्रम में भी उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

भाषा

सं, जफर, रवि कांत

रवि कांत