Gothauli Private School News
This browser does not support the video element.
Gothauli Private School News: बलिया। इन दिनों शिक्षा के मंदिर में बच्चे सुरक्षित नहीं है। कभी शिक्षक की बुरी नजर छात्राओं पर होती है तो कभी वो किसी कारण से उन्हें इस कदर पिटते हैं की छात्र बयां भी नहीं कर पाते। ऐसा ही एक मामला बलिया जनपद के बासडीह रोड थाना क्षेत्र के गोठौली गाँव से सामने आया है, जहां प्रिंसिपल का काला कारनामा सबसे सामने आते ही इलाके में हडकंम मच गया और लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
पूरा मामला बांसडीह रोड थाना अंतर्गत गोठौली गाँव के एक निजी प्राइवेट स्कूल का मामला हैं। यहां प्रिंसिपल ने अपने ही स्कूल के छात्र से शराब पीला के अश्लील वीडियो दिखाया और शिक्षक नाम को बदनाम किया। बताया जा रहा है कि शिक्षक ने पहले शराब पिलाईऔर फिर अश्लील वीडियो दिखाया। इतना ही नहीं छात्र से साथ अश्लील हरक़त भी की।
पीड़ित छात्र के परिजनों ने SP आफ़िस पर मामले को लेकर मीडिया के सामने उजागर किया। SP दफ्तर पहुँचे छात्र के परिजनों ने FIR कर न्याय की गुहार लगाई। उधर मामले में SO बासडीह रोड लीपा पोती में जुट गई। आरोपी पर कार्रवाई करने के बजाए सेटिंग में बासडीह रोड थानाध्यक्ष लग गए।