The speeding car crushed the innocent coming from coaching
Road Accident : अमेठी। उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले के जायस थाना क्षेत्र के बहादुरपुर के पास शुक्रवार सुबह तेज रफ्तार दो ट्रकों के बीच जोरदार टक्कर हो गई। बताया जा रहा है कि ये टक्कर इतना भयानक था कि सड़क किनारे खडे एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि चालक सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये।
इस हादसे की जानकारी मिलते ही पहुंची पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जायस भेजवाया गया। वहीं मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक जायस राकेश कुमार सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र बहादुरपुर के पास तेज रफ्तार दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई जिससे एक ट्रक का टायर फट गया। उन्होंने बताया कि टायर फटने के बाद ट्रक अनियंत्रित होकर बगल की दुकान में घुस गया।
Read More : बबीता जी का नया वीडियो हो रहा वायरल, देखकर फैंस भर रहे आहें
सिंह ने बताया कि इस दौरान ट्रक की चपेट में आने से सड़क किनारे खड़े आसाराम (उम्र 32 वर्ष) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। इस दुर्घटना में ट्रक के चालक सहित तीन लोग घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए जायस के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। घायलों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।