Sub Inspector Suspended News: चौकी प्रभारी निलंबित.. रिश्वत लेते सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो, SSP ने दिखाई सख्ती

बिंदल ने बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी सत्यापन के नाम पर एक व्यक्ति से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कथित तौर पर दिखाई दे रहा था।

  •  
  • Publish Date - October 29, 2025 / 06:25 AM IST,
    Updated On - October 29, 2025 / 06:51 AM IST

Sub Inspector Suspended News || Image- IBC24 news File

HIGHLIGHTS
  • रिश्वतखोरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
  • दरोगा अमित प्रसाद निलंबित
  • विभागीय जांच के आदेश जारी

Sub Inspector Suspended News: सहारनपुर: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में कबोह कटहरा पुलिस चौकी के प्रभारी उपनिरीक्षक (दरोगा) को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित कर दिया। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक (नगर) व्‍योम बिंदल ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि वरिष्‍ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने मंडी थानाक्षेत्र में कबोह कटहरा चौकी प्रभारी अमित प्रसाद को निलंबित कर दिया।

Sub Inspector Suspended News: बिंदल ने बताया कि हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया था, जिसमें एक पुलिसकर्मी सत्यापन के नाम पर एक व्यक्ति से पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए कथित तौर पर दिखाई दे रहा था। उन्‍होंने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की गई तो पुलिसकर्मी की पहचान उपनिरीक्षक अमित प्रसाद के रूप में हुई। अधिकारी ने बताया कि मामले पर संज्ञान लेते हुए उपनिरीक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया और उसके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गये हैं।

इन्हें भी पढ़ें:

Q1. सहारनपुर में किस पुलिस अधिकारी को निलंबित किया गया?

उपनिरीक्षक अमित प्रसाद को रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित किया गया।

Q2. दरोगा के खिलाफ कार्रवाई क्यों हुई?

सोशल मीडिया पर रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल होने के बाद जांच में आरोप सही पाए गए।

Q3. अब आगे क्या कार्रवाई की जाएगी?

विभागीय जांच शुरू की गई है, दोष सिद्ध होने पर आगे सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।